शाहजहांपुर में सांसद खेल महोत्सव का समापन हो गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभागियों को संबोधित किया। उनका उद्बोधन पुवायां स्थित कैंब्रिज कांवेंट स्कूल में सुना गया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अरुण सागर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया। सांसद अरुण सागर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए एक सशक्त मंच प्रदान किया है। सांसद अरुण सागर ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के नागरिकों के लिए निरंतर कुछ नया करते रहते हैं। उन्होंने देश को मजबूत बनाने और युवाओं का भविष्य संवारने के उद्देश्य से सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत की है। इसका मुख्य मकसद उन खिलाड़ियों को मंच देना है, जिन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर नहीं मिल पाता। इस महोत्सव के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को सामने आने का मौका मिला है। खेल अब खिलाड़ियों के लिए भविष्य बनाने का एक माध्यम बन गया है, और सरकार इसमें पूरा सहयोग दे रही है। सांसद ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा युवाओं को सशक्त बनाने के लिए काम कर रहे हैं, चाहे वह रोजगार के क्षेत्र में हो या खिलाड़ियों को उचित मंच प्रदान करने का। उन्होंने पिछली सरकारों पर आरोप लगाया कि उस दौरान न युवाओं को नौकरी मिली, न उन्हें अच्छा मंच मिला और न ही खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला। उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं, जिनका लाभ देश के युवाओं तक पहुँच रहा है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, कैंब्रिज कांवेंट स्कूल के डायरेक्टर विनायक अग्रवाल, नगर पालिका परिषद पुवायां के चेयरमैन संजय गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख नमित दीक्षित, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता सहित कई लोग उपस्थित रहे।
https://ift.tt/39TlvGM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply