DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए लखनऊ में मेगा तैयारी:डेढ़ लाख मेहमान, 2 हजार बसें, बस में नाश्ता, मैदान में लंच; हर मेहमान को मिलेगा 1 लीटर पानी

लखनऊ के बसंतकुंज योजना में बने राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण को लेकर राजधानी में मेगा लेवल की तैयारियां की जा रही हैं। 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान करीब डेढ़ लाख मेहमान आयोजन स्थल तक पहुंचेंगे। उनके आवागमन, खानपान और पार्किंग के लिए प्रशासन ने पूरा ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों को किसी तरह की असुविधा न हो। बस में नाश्ता, स्थल पर लंच कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों को सुबह बसों में ही नाश्ता दिया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर लंच की व्यवस्था रहेगी। पीने के लिए हर व्यक्ति को एक-एक लीटर बोतलबंद पानी दिया जाएगा। नाश्ते पर प्रति व्यक्ति करीब 85 रुपए खर्च होंगे। इसका मेन्यू भी तय कर लिया गया है। इसके अलावा आयोजन स्थल पर पानी के जार और टैंकर भी लगाए जाएंगे। जनप्रतिनिधि संभालेंगे बसों की जिम्मेदारी आयोजन की व्यवस्थाओं में प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधियों को भी लगाया गया है। वे अपने-अपने विधानसभा और लोकसभा क्षेत्रों से बसों के जरिए मेहमानों को कार्यक्रम स्थल तक लाएंगे। किस क्षेत्र से कितनी बसें आएंगी और उन्हें कहां पार्क किया जाएगा, यह भी तय कर दिया गया है। आयोजन के दौरान करीब 2 हजार बसों के पहुंचने का अनुमान है, इसलिए पार्किंग व्यवस्था पर खास फोकस किया गया है। 65 एकड़ में बना राष्ट्र प्रेरणा स्थल राष्ट्र प्रेरणा स्थल 65 एकड़ क्षेत्र में फैला है। इसके निर्माण पर 232 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 65-65 फीट ऊंची प्रतिमाएं लगाई गई हैं। इन प्रतिमाओं पर करीब 21 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। कॉर्पस फंड से होगा संचालन एलडीए ने शासन को पत्र लिखकर 150 करोड़ रुपए के कॉर्पस फंड की मांग की है। इस फंड से मिलने वाले ब्याज से राष्ट्र प्रेरणा स्थल के रखरखाव और संचालन का खर्च पूरा किया जाएगा। मंच पर रहेंगे दिग्गज नेता लोकार्पण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष सहित कई मंत्री और पदाधिकारी मंच पर मौजूद रहेंगे।


https://ift.tt/ZiuYCAh

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *