अयोध्या में 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीराम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराएंगे। इस विशेष अवसर पर गाजीपुर से 63 अतिथि शामिल होंगे। काशी प्रांत के आरएसएस सहसंयोजक और गाजीपुर-अयोध्या कार्यक्रम के प्रमुख डॉ. अजय चौहान ने इसकी पुष्टि की है। गाजीपुर और अयोध्या का धार्मिक जुड़ाव सदियों पुराना है। गाजीपुर क्षेत्र के अनेक रामभक्त, साधु-संत और धार्मिक परंपराएं वर्षों से अयोध्या से संबंधित रही हैं। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए गाजीपुर के प्रतिनिधि इस ऐतिहासिक आयोजन के साक्षी बनने जा रहे हैं। अतिथियों के स्वागत के लिए विशेष तैयारियाँ की गई हैं। गाजीपुर से रवाना होते ही उनका स्वागत फूल-मालाओं से किया जाएगा। सभी अतिथियों के लिए आधार कार्ड और निमंत्रण पत्र साथ रखना अनिवार्य है। यात्रा के दौरान प्रवेश पत्र और अयोध्या से संबंधित पवित्र प्रसाद वितरित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, यात्रा को सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए तीन आरएसएस कार्यकर्ताओं की एक विशेष टीम कंट्रोल रूम से लगातार अतिथियों के संपर्क में रहेगी। गाजीपुर के लोगों में इस दिव्य क्षण को लेकर विशेष उत्साह है। अयोध्या से गाजीपुर का रिश्ता केवल धार्मिक ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और भावनात्मक भी रहा है, जिसमें रामचरितमानस का पाठ और रामलीला परम्पराएं शामिल हैं। इस ऐतिहासिक आयोजन में गाजीपुर के प्रतिनिधियों का शामिल होना पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।
https://ift.tt/RP3ywIc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply