महोबा में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में फर्जीवाड़े के मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) संचालक भी शामिल है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह के निर्देश पर तथा अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह के पर्यवेक्षण में चरखारी थाना पुलिस द्वारा की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राजेंद्र कुमार, सतेंद्र कुमार, कमलेश कुमार, सक्षम, रामस्वरूप, आशाराम और CSC संचालक कमलकिशोर शामिल है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा पोर्टल पर फर्जी दस्तावेज अपलोड कर योजना का दुरुपयोग किया। उन्होंने सरकारी नाले, रास्ते, बंजर भूमि, जंगल और तालाबों को निजी कृषि भूमि दर्शाकर फसल बीमा का अनुचित लाभ प्राप्त किया। इस मामले में थाना चरखारी में मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें आगे की वैधानिक कार्रवाई हेतु भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में पहले भी पीएम फसल बीमा योजना से जुड़े कई फर्जीवाड़े के मामलों का खुलासा हो चुका है। ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि किसानों की योजनाओं में धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस व प्रशासन द्वारा किसानों के वास्तविक हितों की रक्षा के लिए योजना की निरंतर निगरानी की जा रही है।
https://ift.tt/0GRuMcK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply