पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ आ रहे है। वो लखनऊ की वसंत कुंज योजना में बने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे। उनके आने से पहले पुलिस के 4300 जवानों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के साथ मॉक ड्रिल की। इस दौरान पीएम की फील्ड और हेलीकाप्टर उतारने का रिहर्सल किया गया। प्रधानमंत्री मोदी के आने से पहले पुलिस और एसजीपी की टीम ने संयुक्त मॉकड्रिल की। इस दौरान टीम आपात स्थितियों में कैसे पीएम की फील्ड आएगी उसकी भी रिहर्सल की। इस दौरान फ्लीट में 40 से ज्यादा गाड़ियां शामिल रहीं। इसके साथ एक एंबुलेंस भी लगाई गई है। फिर उतारा गया हेलीकाप्टर दिल्ली से आई केंद्र सरकार और एसपीजी की टीम ने प्रेरणा स्थल पर हेलीकॉप्टर के जरिए आगमन की रिहर्सल की। मॉकड्रिल के दौरान हेलीकॉप्टर ठीक उसी स्थान पर उतारा गया, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 25 दिसंबर को उतरना प्रस्तावित है। टीम ने हेलीपैड की तकनीकी जांच के साथ-साथ आसपास की सुरक्षा व्यवस्था का भी बारीकी से परीक्षण किया। सुरक्षा घेरे में हो मंच की सजावट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच से जनता को संबोधित करेंगे उसे मंच पर विशेष तरह के फूल लगाए जा रहे हैं। मंच की सजावट सुरक्षा घेरे में की जा रही है। पुलिस की एक टुकड़ी मंच के आसपास व्यवस्थाओं पर निगरानी रख रही है। उन्हीं लोगों को मंच पर जाने दिया जा रहा है जिनके पास बनाए गए हैं।
https://ift.tt/0MH2Vrm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply