महराजगंज में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में अनियमितताओं के सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। मिठौरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत हरखोड़ा में गड़बड़ी की पुष्टि होने पर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने ग्राम प्रधान अनीता देवी के प्रशासनिक एवं वित्तीय अधिकार सीज कर दिए हैं। साथ ही तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी चंद्रप्रकाश गुप्ता के निलंबन की संस्तुति भी कर दी गई है। इस कार्रवाई से पंचायत स्तर पर हड़कंप मच गया है। मामला ग्राम पंचायत हरखोड़ा के ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत के बाद प्रकाश में आया। परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के निर्देश पर कराई गई जांच में जिला कृषि अधिकारी द्वारा नौ प्रधानमंत्री आवासों का भौतिक सत्यापन किया गया। जांच आख्या में चार लाभार्थियों सुमन वर्मा, अमरावती, त्रिभुवन और रमनी को अपात्र पाया गया। जांच में स्पष्ट हुआ कि इन लाभार्थियों के पास पहले से पक्के मकान मौजूद थे, इसके बावजूद उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तीनों किस्तों में प्रति लाभार्थी 1.20 लाख रुपए की धनराशि जारी कर दी गई। इस प्रकार कुल 4.80 लाख रुपए का अनुचित लाभ वितरित किया गया। जांच रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि लाभार्थियों के चयन में शासन द्वारा निर्धारित मानकों की अनदेखी की गई और निगरानी व्यवस्था पूरी तरह विफल रही। ग्राम प्रधान अनीता देवी और तत्कालीन सचिव चंद्रप्रकाश गुप्ता द्वारा प्रस्तुत स्पष्टीकरण को प्रशासन ने असंतोषजनक मानते हुए उन्हें दोषी ठहराया है। इससे पूर्व प्रशासन द्वारा अपात्र लाभार्थियों से आवास की धनराशि की वसूली के निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं। मामले में आगे की कार्रवाई प्रचलित है।
https://ift.tt/5CacuFd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply