कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र में साइबर ठगों ने खुद को पंजाब नेशनल बैंक का कर्मचारी बताकर एक खाताधारक से लाखों रुपये की ठगी कर ली। लाइफ सर्टिफिकेट अपडेट कराने के नाम पर भेजे गए लिंक के जरिए ठगों ने पीड़ित के दो बैंक खातों से कुल 8 लाख 26 हजार 600 रुपये निकाल लिए। मामले में रावतपुर पुलिस ने 7 हफ्तों के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।इनकम टैक्स हाउसिंग सोसायटी विनायकपुर रावतपुर निवासी जय प्रकाश निगम ने बताया कि 30 अक्तूबर 2025 को दोपहर करीब 12:24 बजे उनके मोबाइल नंबर पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम दीपक मिश्रा बताते हुए कहा कि वह पीएनबी से बोल रहा है और लाइफ सर्टिफिकेट के लिए पीएनबी-एचआरएम से भेजे जा रहे लिंक पर कुछ विवरण भरना होगा। कॉलर ने खुद को बैंक कर्मी बताकर पीड़ित को विश्वास में लिया। बातचीत के दौरान पीड़ित का मोबाइल फोन अचानक हैंग हो गया। देर शाम को जब पीड़ित ने मोबाइल चेक किया तो खाते से पैसे निकलने के कई मैसेज मिले। इसके बाद एटीएम से स्टेटमेंट निकालने पर पता चला कि एक खाते से करीब 7 लाख 90 हजार रुपये और दूसरे खाते से 36 हजार 600 रुपये निकाल लिए गए हैं। जिसकी सूचना तत्काल साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर भी शिकायत दर्ज कराई थी। वही पुलिस ने साइबर सेल की जांच रिपोर्ट के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी रावतपुर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही साइबर सेल की मदद से मामले का खुलासा किया जाएगा।
https://ift.tt/SJFoRMN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply