उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में सत्र 2025-26 के लिए पीएचडी रेगुलर मोड में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी रेगुलेशन और निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।निदेशक, शोध एवं विकास से प्राप्त सूचनानुसार प्री- पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और प्रवेश प्रक्रिया शुल्क विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, आवेदन और प्रवेश प्रक्रिया शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है, जबकि विलंब शुल्क के साथ 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकेगा। ऑनलाइन आवेदन विवरण में त्रुटि संशोधन अवधि 31दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। इस बार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार नेट/जेआरएफ परीक्षा में अर्जित प्राप्ताकों एवं साक्षात्कार के आधार पर प्रवेश लिए जाएंगे। विश्वविद्यालय इस बार 14 विषयों कंप्यूटर विज्ञान, न्यूट्रीशन फूड एंड डाइटेटिक्स, राजनीति विज्ञान, वाणिज्य, मध्ययुगीन और आधुनिक इतिहास, व्यवसाय प्रशासन और व्यवसाय प्रबंधन, शिक्षा शास्त्र, संस्कृत और प्राकृत भाषा, सांख्यिकी, हिंदी और आधुनिक भारतीय भाषाएं, भूगोल, प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व, गणित तथा जंतु विज्ञान में निर्धारित 56 सीटों में प्रवेश देगा। पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.uprtou.ac.in पर उपलब्ध है। यह जानकारी जन संपर्क अधिकारी डॉ प्रभात चंद्र मिश्र ने दी।
https://ift.tt/jsAkV9p
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply