DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पिहानी सीएचसी में प्रसव के दौरान महिला की मौत:परिजनों ने गलत इलाज का आरोप लगाया, सीएमओ ने रिपोर्ट मांगी

हरदोई जिले के पिहानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में प्रसव के बाद एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ढोकईया गांव निवासी रोशनी पत्नी रामबाबू के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही और गलत इलाज का आरोप लगाया है। परिजनों के अनुसार, रोशनी को रविवार तड़के करीब 3 बजे प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी पिहानी में भर्ती कराया गया था। सुबह लगभग 10 बजे उन्होंने एक पुत्र को जन्म दिया, जिसके बाद उन्हें पोस्ट-डिलीवरी वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया। सास आशा देवी ने आरोप लगाया कि वार्ड में भर्ती होने के कुछ समय बाद रोशनी के पेट में तेज दर्द शुरू हो गया। इस दौरान मौके पर मौजूद नर्स ने महिला को एक आईवी ड्रिप लगाई, जिसके बाद उसकी हालत और बिगड़ गई। आशा देवी ने यह भी आरोप लगाया कि नर्स ने इलाज के नाम पर ₹2,000 की मांग की थी, जिसे परिजनों ने मजबूरी में दिया। परिजनों का कहना है कि महिला की हालत लगातार गंभीर होती रही, लेकिन समय रहते कोई जिम्मेदार डॉक्टर मौके पर नहीं पहुंचा। उनका आरोप है कि डॉक्टर के अभाव और कथित गलत इलाज के चलते रोशनी की मौत हो गई। हालांकि, नवजात शिशु पूरी तरह स्वस्थ बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) भाव नाथ पांडे अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि वह हर रविवार की तरह रोटेशन के अनुसार निरीक्षण के लिए आए थे। निरीक्षण के दौरान मरीजों को तकिया और चादर उपलब्ध न होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। प्रसव के दौरान हुई मृत्यु के संबंध में सीएमओ ने कहा कि मामले की रिपोर्ट तलब की गई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रसव के दौरान मृत्यु के कई चिकित्सकीय कारण हो सकते हैं, जिनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल, इस घटना को लेकर परिजनों में असंतोष है और वे निष्पक्ष जांच तथा दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


https://ift.tt/5vzTw84

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *