उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात एक सिपाही की लखनऊ में कथित तौर पर आत्महत्या से मौत हो गई। पिसावा निवासी 27 वर्षीय बालकिशन का शव लखनऊ के आलमबाग स्थित उनके कमरे में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बालकिशन, कालीचरण सिंह के पुत्र थे और लखनऊ के आलमबाग थाने में सिपाही के पद पर तैनात थे। उनके घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। वह छुट्टी लेकर गांव आए थे और हलवाई व टेंट आदि की व्यवस्था करने के बाद 7 दिसंबर को वापस ड्यूटी पर लखनऊ चले गए थे। शुक्रवार दोपहर करीब 1:30 बजे बालकिशन ने अपने पिता से फोन पर शादी को लेकर बात की। इसके बाद फोन कट गया। जब पिता ने दोबारा फोन किया और बार-बार प्रयास करने पर भी फोन नहीं उठा, तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने सिपाही के मित्रों से संपर्क किया। सिपाही के मित्र रात करीब आठ बजे उनके कमरे पर पहुंचे, जहां बालकिशन गंभीर हालत में मिले। उन्होंने परिजनों को लखनऊ आने की सूचना दी। सूचना मिलते ही परिवार के चार सदस्य आनन-फानन में लखनऊ के लिए रवाना हो गए। लखनऊ पहुंचने पर परिजनों को बालकिशन की मौत की खबर मिली। लखनऊ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद परिजन सिपाही के शव को लेकर गांव लौट रहे हैं। इस घटना से परिवार में शोक का माहौल है। मृतक बालकिशन की मां कुसुम देवी, बहनें सुमन और रचना तथा भाई मनवीर हैं। उनकी बहन रचना भी उत्तर प्रदेश पुलिस में सीतापुर में तैनात हैं। बालकिशन की भाभी सीमा देवी भी यूपी पुलिस में हैं। जिस लड़की से उनकी शादी तय हुई थी, वह भी यूपी पुलिस में कार्यरत है। बालकिशन अपने बड़े भाई मनवीर, जो एक सिविल इंजीनियर हैं, से छोटे थे।
https://ift.tt/ENHGrLq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply