बस्ती के कप्तानगंज विकास खंड की ग्राम सभा पिनेसर की मतदाता सूची में गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार ने इस संबंध में जिलाधिकारी (डीएम) को शिकायती पत्र सौंपा है। शिकायत पत्र में अशोक कुमार ने बताया कि पिनेसर की मतदाता सूची में 12 मृत व्यक्तियों के नाम अब भी दर्ज हैं। उनका आरोप है कि बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) की रिपोर्ट में इन नामों को हटाने की सिफारिश की गई थी, लेकिन पोर्टल पर वे अभी भी दिख रहे हैं। इसके अतिरिक्त, लगभग 35 ऐसे लोगों के नाम भी सूची में शामिल हैं जो अवैध तरीके से दूसरे ग्राम सभाओं के निवासी हैं। इनमें 19 ऐसी महिलाएं भी शामिल हैं जिनकी शादी हो चुकी है और वे अन्य गांवों में रह रही हैं, फिर भी उनके नाम मतदाता सूची से नहीं हटाए गए हैं। अशोक कुमार ने आशंका जताई है कि यदि मतदाता सूची में समय रहते सुधार नहीं किया गया तो आगामी चुनावों में इसका दुरुपयोग हो सकता है, जिससे निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया प्रभावित होगी। उन्होंने जिलाधिकारी से उच्चस्तरीय जांच, जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई और मतदाता सूची को तत्काल शुद्ध करने की मांग की है। डीएम कार्यालय में शिकायत दर्ज होने के बाद मामले की जांच और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। ग्राम पिनेसर और आसपास के क्षेत्रों में इस गड़बड़ी को लेकर चर्चा तेज है, और ग्रामीण प्रशासन की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।
https://ift.tt/Uz3SCJw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply