संभल की हयातनगर पुलिस ने 4.32 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह कार्रवाई मोहल्ला भालेबाज खां सरायतरीन निवासी विशाल शर्मा की शिकायत पर की गई है। विशाल शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मोहल्ले के अंकित पाठक और संजीव शर्मा ने उनसे 8.35 लाख रुपये उधार लिए थे। रकम वापस न मिलने पर 6 जुलाई को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसके बाद मोहल्ले के कुछ जिम्मेदार लोगों ने एक पंचायत कराई। इसमें आरोपियों ने 4.32 लाख रुपये लौटाने पर सहमति जताई। उन्होंने ढाई लाख रुपये का एसबीआई बैंक सरायतरीन का चेक दिया और 1.82 लाख रुपये नकद बाद में देने का वादा किया। विशाल शर्मा ने जब ढाई लाख रुपये का चेक बैंक में जमा किया, तो उन्हें पता चला कि संबंधित खाते पर रोक लगी हुई है। इस बारे में शिकायत करने पर आरोपियों ने उन्हें धमकाया। थाना प्रभारी उमेश कुमार सोलंकी ने पुष्टि की है कि धोखाधड़ी और धमकी देने के इस मामले में मोहल्ला भालेबाज खां सरायतरीन निवासी अंकित पाठक और संजीव शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
https://ift.tt/Y5VF2pc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply