झांसी से सटे मध्य प्रदेश के निवाड़ी में पिता-पुत्री ने जहर खा लिया। दोनों को इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था। जहां पर इलाज के दौरान शुक्रवार को बेटी की मौत हो गई, जबकि पिता की हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। गुस्से में आकर बेटी ने जहर निगल दिया। यह देख पिता ने भी जहर खा लिया। मौत के बाद घर में मातम छाया है। पूरा मामला मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के मुढ़ेरा गांव का है। तबीयत बिगड़ने पर पता चला निवाड़ी के मुढ़ेरा गांव निवासी भागीरथ कोरी (43) राजमिस्त्री थे। उनकी दो बेटी 22 साल की शिवानी और 11 साल की डोली व एक बेटा 9 साल का रोहन है। पत्नी प्रभा देवी की मानसिक रूप से कमजोर है। परिजनों ने पुलिस को बताया- शिवानी ने 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। अब परिजन उसके लिए लड़का ढूंढ़ चुके थे और शादी की बात चल रही थी। 31 दिसंबर की रात को किसी बात को लेकर शिवानी और उसके पिता भागीरथ के बीच झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर शिवानी ने जहर खा लिया। इससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। यह देख पिता भागीरथ ने भी जहर निकल लिया। दोनों को झांसी लेकर आए थे परिजन भागीरथ के भाई घनश्याम ने बताया कि हमारा घर भाई के घर से थोड़ी दूर है। रात लगभग दो बजे भतीजी डोली घर पर आई और घटना की जानकारी दी। तब दोनों को झांसी मेडिकल कॉलेज लेकर आए। यहां पर इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह शिवानी की मौत हो गई। अभी भागीरथ की हालत नाजुक बनी हुई है। घनश्याम ने आगे बताया- दोनों ने जहर क्यों खाया, इस बात का पता नहीं चल पाया है। मेडिकल चौकी इंचार्ज मोहित राणा ने बताया कि पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। मामला मध्य प्रदेश के निवाड़ी का है, इसलिए आगे की जांच निवाड़ी पुलिस करेगी।
https://ift.tt/PvD0OyN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply