बस्ती जिले के परसरामपुर थाना क्षेत्र में एक पिता द्वारा अपने तीन नाबालिग बच्चों को गड्ढे में दफनाने का प्रयास करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चों को बचा लिया और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना बुधवार देर रात प्रकाश में आई। पुलिस के अनुसार, नंदनगर निवासी मोहम्मद इरफान हाशमी अपनी पत्नी से कई महीनों से घरेलू विवाद कर रहा था। लगभग एक सप्ताह पहले उसने अपनी पत्नी की भी पिटाई की थी, जिसके बाद वह अपने एक बच्चे को लेकर मायके चली गई थी। घर में मौजूद तीन अन्य बच्चों के साथ आरोपी इरफान ने 10 दिसंबर को उन्हें बेरहमी से पीटा। इसके बाद उसने कथित तौर पर घर में गड्ढा खोदकर बच्चों को उसमें दफनाने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही हरैया क्षेत्राधिकारी स्वर्णिमा सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तीनों बच्चों को सुरक्षित बचाया और उन्हें चिकित्सा परीक्षण के लिए भेजा। सीओ स्वर्णिमा सिंह ने बताया कि पुलिस ने समय पर कार्रवाई कर बच्चों की जान बचाई है। आरोपी इरफान को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है। बच्चों की सुरक्षा और उनकी आगे की काउंसिलिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है।
https://ift.tt/v2KRHej
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply