मुरादाबाद में एक बेटे ने शराब के लिए पैसे नहीं देने पर अपने बुजुर्ग पिता की बेरहमी से हत्या कर दी थी। करीब साढ़े पांच साल बाद, जिला अदालत ने आरोपी बेटे को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की कठोर सजा सुनाई है। दरअसल यह घटना 23 मई 2020 मझोला थानाक्षेत्र के कुंदनपुर इलाके की है। 65 वर्षीय महेंद्र सैनी अपनी पत्नी भागवती के साथ कपूर कंपनी पुल के पास सब्जी बेचते थे। 22 मई 2020 की शाम जब भागवती घर लौटीं, तो उनके पति गायब थे। अगले दिन सुबह, महेंद्र सैनी का शव घर के एक संदूक में मिला। पुलिस ने शक के आधार पर मृतक के बड़े बेटे विक्की को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सख्ती बरतने पर विक्की ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह अक्सर शराब पीकर पिता से झगड़ा करता था। घटना के दिन भी उसने शराब के लिए रुपये मांगे थे, जब पिता ने मना किया तो गुस्से में आकर उसने एक डंडे से पिता के सिर पर वार कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। हत्या के बाद शव को संदूक में छिपाकर ऊपर से लिहाफ रख दिया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया और जांच पूरी कर अदालत में चार्जशीट दाखिल की। एडीजे-13 चंचल की अदालत में इस मुकदमे की सुनवाई हुई। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद बृहस्पतिवार को इस मामले में फैसला सुनाया। अदालत ने आरोपी बेटे विक्की को हत्या और शव छिपाने में दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है और साथ ही उस पर 25 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है।
https://ift.tt/izQLjP7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply