लखनऊ के कृष्णानगर इलाके ने रहने वाले सुखराम सिंह की 2017 में हत्या हो गई थी। बेटे हर्षित ने आरोप है कि पिता की हत्या के आरोपी अपने साथ उनकी लाइसेंसी रायफल लेकर चला गया। जोकि 8 साल बाद भी वापस नहीं की है। इस मामले को लेकर कृष्णानगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। मैनपुरी निवासी हर्षित कुमार ने बताया कि पिता लखनऊ के कृष्णा नगर में रहकर ठेकेदारी करते थे। इसी दौरान गांव का राजकिशोर भी उनके साथ रहता था और ठेकेदारी का काम संभालता था। पिता के पास एक लाइसेंसी रायफल थी। जिसको वो अपने पास रखते थे। पिता की हत्या के बाद राजकिशोर अपने साथ उनकी लाइसेंसी राइफल भी ले गया। योजना बनाकर की थी हत्या तहरीर में हर्षित ने बताया कि 2017 में राजकिशोर और उसके परिजनों ने साजिश के तहत उनके पिता की हत्या कर दी। शव को पिता की ही कार UP84K-8889 में डालकर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर थाना नगला खंगर (फिरोज़ाबाद) क्षेत्र में फेक दिया था। इस मामले में हर्षित की मां कुसमा देवी की ओर से मुकदमा दर्ज है।
https://ift.tt/XlGZ35j
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply