संतकबीर नगर जिले के बखिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रमवापुर गांव के पास गुरुवार शाम को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने पीछे से एक बाइक को टक्कर मार दी, जिस पर तीन लोग सवार थे। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब बस्ती की ओर से आ रही एक पिकअप ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर दूर जा गिरे। मृतक की पहचान बखिरा थाना क्षेत्र के आमडाड़ गांव निवासी के रूप में हुई है। वहीं, घायल हुए दोनों व्यक्ति लाला जोतिया गांव के निवासी बताए गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्काल डायल 112 और बखिरा पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची 112 पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंहदावल भिजवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को मौके पर बुलाकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी की। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया गया है। बखिरा पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है। हादसे के बाद कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण और सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।
https://ift.tt/pGi5AlT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply