रायबरेली के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। रायबरेली मार्ग पर एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे घायल व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, गुरुबख्शगंज कस्बे के निवासी सलीम (28) पुत्र रज्जब अली, मुमताज (55) पुत्र आसाम बाबा और राजेंद्र लोधी (35) पुत्र दुखी एक ही बाइक से अपने घर लौट रहे थे। वे जैसे ही खान पेंट स्टोर के पास मुख्य सड़क पर पहुंचे, रायबरेली की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी जतुवा पहुंचाया और दुर्घटनाग्रस्त पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया। सीएचसी में डॉक्टरों ने सलीम को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल मुमताज को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। राजेंद्र लोधी का इलाज अभी जारी है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में शिकायत मिलने पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/v4UilEC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply