फर्रुखाबाद में बढ़ती सर्दी के मद्देनजर नगर पालिका ने शहर के 12 प्रमुख स्थानों पर अलाव के लिए लकड़ी डलवाई। मंगलवार रात को लकड़ी डालने के बाद इन स्थानों पर अलाव जलाए गए, जहां देर रात तक लोग सर्दी से बचाव करते दिखे। पिछले दो दिनों से फर्रुखाबाद में घना कोहरा पड़ रहा है, जिससे सर्दी का अहसास बढ़ गया है। मंगलवार को दोपहर बाद ही सूर्य के दर्शन हुए। शहर का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है। हल्की हवा चलने से ठंड और बढ़ जाती है। बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर पालिका ने यह कदम उठाया। अलाव जलते ही वाहन चालक और राहगीर रुककर आग तापते नजर आए। लोगों ने सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। नगर पालिका द्वारा जिन 12 प्रमुख स्थानों पर अलाव जलवाए गए, उनमें टाउन हॉल तिराहा, पक्का पुल चौराहा, शहर का चौक चौराहा, रेलवे स्टेशन पर रेन बसेरा के पास, लाल गेट फब्बारा के पास, रोडवेज बस स्टैंड, लोहिया अस्पताल पुरुष इमरजेंसी, भोलेपुर हनुमान मंदिर, बड़ा चौराहा फतेहगढ़, कलेक्ट्रेट परिसर और वृद्ध आश्रम कादरी गेट शामिल हैं।
https://ift.tt/0nc7a2r
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply