ग्रेटर नोएडा की बिसरख थाना पुलिस ने नए साल की पार्टी के दौरान 15वीं मंजिल से एक युवक को नीचे फेंकने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शराब के नशे में झगड़े के बाद युवक को नीचे फेंका गया था, जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में पांच अन्य आरोपी अभी फरार हैं। मृतक की पहचान सिवान, बिहार निवासी विनीत राज के रूप में हुई है। वह बिसरख थाना क्षेत्र की आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसाइटी के फ्लैट नंबर 1204 में रहता था। उसके साथ दो दोस्त भी रहते थे। नए साल के जश्न के लिए उसके पुराने रूममेट्स सहित सभी दोस्त इकट्ठा हुए थे। पार्टी के दौरान सभी ने शराब पी। इसी बीच पुराने विवाद,गाड़ी को एक्सीडेंट करने के मामले को लेकर उनके बीच विवाद शुरू हो गया। विवाद जल्द ही गाली-गलौज और हाथापाई में बदल गया। इसी दौरान आरोपियों ने विनीत को 15वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया। विनीत के गिरते ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। नीचे गिरते ही विनीत की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और विनीत के परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, जिसके बाद आरोपियों के नाम सामने आए। पुलिस ने इस मामले में धीरज कुमार (निवासी बक्सर, बिहार) और विशाल (निवासी फर्रुखाबाद) को चौमुखी हनुमान मंदिर, बिसरख के पास से गिरफ्तार किया है। घटना में शामिल अन्य आरोपी बादल, प्रिंस कुमार, ओमप्रकाश, हर्षित और शेरी अभी फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। एडिशनल डीसीपी संतोष कुमार ने बताया कि शराब पीने के दौरान आरोपियों के बीच विवाद हुआ था। मारपीट के बाद उन्होंने विनीत को 15वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
https://ift.tt/If5PDQT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply