सुल्तानपुर के मोतिगरपुर ब्लॉक के पारस पट्टी गांव में ‘हर घर नल से जल’ योजना चार साल बाद भी पूरी नहीं हो पाई है। बजट खर्च होने के बावजूद गांव में पानी की टंकी का निर्माण नहीं हुआ है, जिससे ग्रामीण आज भी पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रवक्ता वंशराज दुबे ने इस संबंध में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है। मामले के शिकायतकर्ता और पूर्व प्रधान आशीष कुमार ने बताया कि पारस पट्टी गांव की आबादी लगभग 6000 है। यहां के लोग पिछले चार सालों से सरकारी नल से पानी आने का इंतजार कर रहे हैं। जल जीवन मिशन के तहत गांव में पानी की टंकी का निर्माण होना था, लेकिन धरातल पर केवल एक कमरा और बाउंड्री वॉल ही बन पाई है। आशीष कुमार के अनुसार, कागजों में काम पूरा दिखाया गया है, जबकि जमीनी स्तर पर टंकी का निर्माण अभी तक नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि पड़ोस के छोटे गांव शेखपुर में टंकी बनकर पानी की आपूर्ति भी शुरू हो गई है, जबकि पारस पट्टी गांव का प्रस्ताव सबसे पहले था। उन्होंने इसे सरकार और प्रशासन की लापरवाही बताया। पूर्व प्रधान की शिकायत के बाद प्रशासन ने 11 नवंबर तक पानी की आपूर्ति शुरू करने का आश्वासन दिया था। हालांकि, नवंबर का महीना बीत जाने के बाद भी टंकी का आधार तक तैयार नहीं हो सका है। गांव में पाइपलाइन तो बिछा दी गई है, लेकिन टंकी के अभाव में उनमें पानी नहीं आ रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक, गायत्री कंपनी को इस परियोजना का काम सौंपा गया था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि अधिकारियों की मिलीभगत से बजट का दुरुपयोग किया गया है, जिसके कारण आज भी गांव के लोग पेयजल के लिए परेशान हैं। उधर इस संदर्भ में जल जीवन मिशन के एक्सईएन वकार अहमद ने बताया बजट के कारण कार्य रुका था। जल्द ही बजट मिलते ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
https://ift.tt/GymD6Z7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply