DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

”पापा मैं कभी तुम्हारे सपने में भी नहीं आऊंगी”:बाराबंकी में नहर में मिला BBA छात्रा का शव, कमर में रस्सी, सुसाइड नोट मिला, हत्या की आशंका

बाराबंकी में 16 साल की BBA की छात्रा का नहर में शव उतराता मिला। कमर में रस्सी बंधी हुई थी। पुलिस को नहर के पास छात्रा की स्कूटी और बैग बरामद हुआ है। बैग में एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है- ‘पापा मैं कभी तुम्हारे सपने में भी नहीं आऊंगी। मैं अपनी गलतियों के कारण सुसाइड कर रही हूं। आपसे ढेर सारी बातें करनी थीं, पर अब सब खत्म हो गया। लव यू डैड। ‘ नहर के पास छात्रा की बाइक, बैग और मोबाइल बरामद हुआ है। मोबाइल में एक वीडियो भी मिला है, जिसे उसने मौत से ठीक दो मिनट पहले बनाया था। इस वीडियो में पहले वह अपना उदास चेहरा दिखाती है, फिर मोबाइल को घुमा कर नहर को दिखाने लगती है। परिजनों ने बताया- छात्रा 15 दिसंबर को स्कूल के लिए निकली थी, पर घर नहीं लौटी। उसका मोबाइल फान भी स्विच ऑफ था। परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 1 जनवरी को 16 दिन बाद उसका शव नहर में उतराता मिला। पुलिस 72 घंटे बाद शव की शिनाख्त कर सकी। छात्रा के पिता का आरोप है- मेरी बेटी की हत्या की गई है। एक लड़का उसे कई दिनों से परेशान कर रहा था। उसी ने हत्या की है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना जिला मुख्यालय से 42 किलोमीटर से दूर फतेहपुर थाना क्षेत्र की है। 3 तस्वीरें देखिए… पहले पढ़िए सुसाइड नोट में छात्रा ने क्या लिखा… “पापा मुझे नहीं पता कि मैंने क्या बुरा किया किसी का, पर आज आखिरी बार तुमसे माफी मांगती हूं। प्लीज मुझे माफ कर देना। आज के बाद मैं कभी तुम्हारे सपने में भी नहीं आऊंगी। लव यू डैड। मेरी बहुत गलती है, प्लीज मुझे माफ कर देना। आज मेरे कारण मेरी परीक्षा रुक गई। बातें तो तुम्हारे साथ बहुत करनी थीं, पर अब समय खत्म हो गया। डैड, हम किसी की वजह से नहीं, बस अपनी वजह से और अपनी गलतियों के साथ इस दुनिया से जा रही हूं। बस अब रब का सहारा है।” जानिए सिलसिलेवार पूरा मामला… तीन बहनों में सबसे बड़ी थी महक
पिता जगदीप ने बताया- महक पढ़ाई में काफी होनहार थी। वह तीन बहनों में सबसे बड़ी थी। उसके इस कदम से पूरा परिवार सदमे में है। परिजनों ने कहा- समझ नहीं आ रहा, इतनी समझदार और प्रतिभाशाली बच्ची ने आखिर ऐसा कदम क्यों उठाया? हमेशा लड़कों जैसी रहती थी
छोटी बहन सरजीत ने बताया- दीदी हमेशा लड़कों की तरह रहती थी। लड़कों की तरह कपड़े पहनना, लड़कों की तरह बाइक चलाना। यहां तक कि लड़कों की तरह ही उठना-बैठना और बात करना। मम्मी-पापा भी उसे बेटी नहीं बेटा मानते थे। वो बहुत बहादुर थी, सुसाइड नहीं कर सकती। मोबाइल के सीडीआर से खुलेंगे कई राज
फतेहपुर कोतवाल संजीत कुमार सोनकर ने बताया कि रविवार को पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद किशोरी का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। लड़की के मोबाइल का सीडीआर निकाला जा रहा है। परिजनों ने एक लड़के पर छेड़खानी का आरोप लगाया है, इसकी भी जांच की जा रही है। ————————————————- ये खबर भी पढ़िए… गर्लफ्रेंड ने विदेशी बॉयफ्रेंड को चाकू से गोदकर मार डाला:ग्रेटर नोएडा में खुद हॉस्पिटल लेकर पहुंची, बोली- लड़ रहा था तो गुस्सा आ गया ग्रेटर नोएडा में गर्लफ्रेंड ने अपने विदेशी बॉयफ्रेंड के सीने पर चाकू से हमला कर दिया। जब खून बहने लगा, तो गर्लफ्रेंड उसे खुद हॉस्पिटल लेकर पहुंची। लेकिन विदेशी नागरिक की मौत हो चुकी थी। हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने से मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पूछताछ में युवती ने बताया- मैंने जान-बूझकर नहीं मारा। हम लोग पार्टी कर रहे थे। तभी झगड़ा हो गया। मुझे गुस्सा आ गया, तो मैंने उसके सीने पर चाकू मार दी। पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया है। युवती मणिपुर की और उसका ब्वॉयफ्रेंड साउथ कोरिया का रहने वाला था। पढ़िए पूरी खबर…


https://ift.tt/L2pHOQk

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *