लेबनान में आयोजित एशिया MMA चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर देश और प्रयागराज का नाम रोशन करने वाली बेटी खुशबू निषाद। शुक्रवार को जब प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचीं तो पापा को मेडल पहनाया और गले लग खुशबू रो पड़ी। पिता बेटी के आंखों के आसु पोछते हुए खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। खुशबू के स्वागत के लिए शहर के जनप्रतिनिधि, खेल प्रेमी और शहरवासी बड़ी संख्या में एयरपोर्ट पहुंचे। ढोल-नगाड़ों, फूल-मालाओं और नारों के बीच बेटी का भव्य स्वागत किया गया। सभी ने खुशबू को माला पहनाकर सम्मानित किया और उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व जताया। इस मौके पर खुशबू निषाद ने भावुक होते हुए कहा “फाइनल मुकाबले में मैं लगभग 95 प्रतिशत तक थक चुकी थी। आखिरी पलों में जब अपनी कलाई पर पापा का नाम देखा, तो हिम्मत लौट आई। मम्मी-पापा को याद कर मैंने पूरी ताकत झोंक दी और यह मेडल अपने नाम किया।” प्रयागराज के करेलाबाग क्षेत्र की रहने वाली खुशबू ने चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में शानदार संघर्ष और दमदार पंच के साथ गोल्ड मेडल जीतकर भारत का परचम लहराया। वे प्रयागराज के पूर्व पार्षद नंदा निषाद की बेटी हैं। मार्शल आर्ट की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुकी खुशबू निषाद ने यह साबित कर दिया कि प्रतिभा, अनुशासन और दृढ़ संकल्प के बल पर किसी भी बड़े मंच तक पहुंचा जा सकता है। उनकी इस सफलता ने न सिर्फ प्रयागराज बल्कि पूरे देश को गर्व से भर दिया है।
https://ift.tt/wWz0TvO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply