प्रयागराज में एक पान विक्रेता को अगवा कर एक लाख फिरौती वसूली गई। रात में सफारी गाड़ी से उसे अगवा कर लिया गया और फिर अगले दिन रुपए मिलने पर छोड़ा गया। पुलिस ने इस मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है और उनके चार साथियों की तलाश चल रही है। दो फूलपुर और एक झूंसी का रहने वाला पकड़े गए बदमाशों में राजकुमार यादव उर्फ यदुवंशराज, राजा यादव और प्रेम कुमार शर्मा शामिल हैं। इन्हें थरवई में धरमपुर घुरवा से हेतापट्टी मार्ग स्थित बाग के पास से गिरफ्तार किया गया। इनसे फिरौती के 61,000 रुपये और घटना में प्रयुक्त टाटा सफारी कार बरामद की गई। 18 दिसंबर को हुई वारदात 18 दिसंबर को शाम करीब 08.00 बजे थाना थरवई के राम नगर बाजार में पान के दुकानदार अभयराज कुशवाहा निवासी ग्राम मेड़ुआ थाना थरवई को टाटा सफारी सवार कुछ अज्ञात लोग जबरदस्ती अपने गाड़ी में बिठा लिया गया। छोड़ने के लिये 01 लाख रुपये फिरौती की मांग की गई। बोला- बच्चे के इलाज में खर्च हो गया था कर्ज पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि राजा यादव के बच्चे की बीमारी के इलाज में काफी पैसा खर्च हो गया था। वह काफी कर्ज में आ गया था और उसने अपने साथी राजकुमार, आनन्द, सुनील व मनोज को अपनी समस्या के बारे में बताया । इन लोगों ने प्रेम व रितिक को भी बुलाया और साथ मिलकर अपहरण कर फिरौती मांगने की प्लानिंग की। पांच बदमाश सफारी, दो बाइक से पहुंचे तय प्लानिंग के तहत, 18 दिसंबर की शाम सुनील व मनोज बाइक से और अन्य लोग टाटा सफारी गाड़ी से अभयराज कुशवाहा की पान की दुकान पर पहुंचकर पान मसाला लिए और वही घूमते रहे। मौका देखकर अभयराज को जबरदस्ती सफारी में बैठाकर पूरी रात इधर-उधर घुमाते रहे। फिर अभयराज के भतीजे रवि को फोन कर 01 लाख रुपये की फिरौती की मांग की। अगले दिन फूलपुर के बरना पुल के पास से फिरौती के 01 लाख रुपये मिलने पर अभयराज को थाना सरायइनायत के प्रतापपुर सहसों के पास ले जाकर छोड़ दिया। डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
https://ift.tt/gfMzT3L
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply