घाटमपुर कस्बे के कूष्मांडा नगर में जलभराव के कारण एक निलंबित सीआरपीएफ जवान की पानी में डूबकर मौत हो गई। शनिवार को हुई इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और नगर पालिका पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। कूष्मांडा नगर निवासी मुकेश पुत्र रामबाबू, जो सीआरपीएफ में जवान थे। वर्तमान में निलंबित चल रहे थे, अपने घर के पास भरे पानी में गिरे पाए गए। परिजनों ने उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कानपुर रोड इलाके में मड पंप स्थापित होने के बावजूद जल निकासी की व्यवस्था सालों से खराब है। इस कारण क्षेत्र में लगातार जलभराव की समस्या बनी हुई है, जिससे अब यह हादसा हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घाटमपुर इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक का 14 वर्षीय पुत्र अपनी मां के साथ कानपुर में रहता है, जिसे घटना की सूचना दे दी गई है। इस गंभीर जलभराव और लापरवाही के मुद्दे पर जब अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
https://ift.tt/CLZ5QzV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply