चित्रकूट के मानिकपुर तहसील क्षेत्र स्थित गोपीपुर गांव में पानी की गंभीर समस्या अब समाप्त हो गई है। नमामि गंगे मिशन के तहत पाइपलाइन बिछाने के बाद गांव में नियमित जल आपूर्ति शुरू हो गई है, जिससे सामाजिक जीवन में बड़ा बदलाव आया है और वर्षों से रुकी शादियां अब होने लगी हैं। पानी की इस किल्लत का सीधा असर गांव के सामाजिक जीवन पर पड़ रहा था। पर्याप्त पानी न होने के कारण गांव में रिश्ते नहीं आते थे, जिससे युवकों की शादियां रुक जाती थीं। बाहरी लोग पानी की समस्या के चलते इस गांव में संबंध बनाने से कतराते थे। नमामि गंगे मिशन के तहत गांव में पाइपलाइन बिछाई गई है, जिससे अब घर-घर पानी पहुंच रहा है। इस पहल से ग्रामीणों की जिंदगी में बड़ा बदलाव आया है और गांव में खुशहाली लौट आई है। दैनिक भास्कर की टीम से बात करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि पहले उन्हें पानी लाने के लिए 2 से 4 किलोमीटर दूर तक जाना पड़ता था। कई बार तो नहाने के लिए भी पानी उपलब्ध नहीं होता था, जिससे दैनिक जीवन बुरी तरह प्रभावित होता था। ग्रामीणों के अनुसार, पानी की समस्या खत्म होने के बाद वर्ष 2025 में ही गांव में 10 नई शादियां हुई हैं। ग्रामीण शिवनारायण ने बताया कि नमामि गंगे मिशन की पाइपलाइन बिछने और पानी की आपूर्ति शुरू होने से गांव की सबसे बड़ी समस्या समाप्त हो गई है। अब घर-घर पानी पहुंचने से लड़कों की शादियां भी होने लगी हैं। स्थानीय निवासी सोनिया देवी ने कहा कि पहले पानी का बहुत अभाव था और नहाने तक के लिए तरसना पड़ता था। पाइपलाइन आने के बाद पानी की समस्या पूरी तरह समाप्त हो गई है और गांव में शादी-ब्याह का माहौल बन गया है। मंगल यादव और चंद्रावती ने भी बताया कि पहले पानी लाने में पूरा दिन निकल जाता था, लेकिन अब यह परेशानी खत्म हो चुकी है। जल निगम के अधिशासी अभियंता आशीष भारती ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि गोपीपुर गांव में पानी की समस्या थी, जिसे पाइपलाइन के माध्यम से दूर कर दिया गया है।
https://ift.tt/4Mbl6f8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply