DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पानीपत में साढ़े 24 लाख की चोरी का खुलासा:दिन में रेकी कर रात को वारदात; शामली से गहने बेचने आए 2 आरोपी गिरफ्तार

पानीपत पुलिस ने 24.50 लाख रुपए की चोरी की एक बड़ी वारदात को महज 72 घंटे में सुलझा लिया है। एसपी भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी के सोने, चांदी के आभूषण और आर्टिफिशियल ज्वेलरी बरामद की है। आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के शामली निवासी कुलदीप उर्फ गुड्डू और मोहम्मद जुबेर के रूप में हुई है। एएसपी हर्षित गोयल आईपीएस ने गुरुवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में एक प्रेसवार्ता के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेक्टर 13/17 निवासी विशाल चहल, जो एक प्रॉपर्टी कंसल्टेंट हैं, ने थाना सेक्टर 13/17 में शिकायत दर्ज कराई थी। विशाल ने बताया कि 17 दिसंबर को वह परिवार सहित पुणे में एक रिश्तेदार की शादी में गए थे और घर पर ताला लगा था। 20 दिसंबर की देर रात करीब 2:50 बजे जब वे वापस लौटे, तो घर के सभी दरवाजों के ताले टूटे हुए थे और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। ये सामान हो गया था चोरी जांच करने पर घर से 4.25 लाख रुपए नकद, सोने की 6 बालियां, 2 गले के सेट, 1 चेन, 2 कड़े, अंगूठी, झुमके, गोल्ड कॉइन, सूरज-चांद, बच्चे का कड़ा, चांदी के बर्तन, पायल, सिक्के, 6 जोड़ी कड़े और एक जेंट्स घड़ी व आर्टिफिशियल ज्वेलरी गायब मिली। चोर नकद और गहनों के साथ-साथ सीसीटीवी की डीवीआर भी ले गए थे। विशाल की शिकायत पर थाना सेक्टर 13/17 में मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। हरिद्वार बाइपास से पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा एएसपी हर्षित गोयल के मुताबिक, टीम को गुरुवार दोपहर गुप्त सूचना मिली की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी एक स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर यूपी से हरिद्वार बाइपास होते हुए पानीपत आ रहे थे। सूचना पर टीम ने हरिद्वार बाइपास पर डाडौला चौक के पास नाकाबंदी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात यूपी की तरफ से दो युवक एक स्पलेंडर बाइक आए। पुलिस की नाकाबंदी देख युवकों ने बाइक वापस मोड़कर भगाने का प्रयास किया, टीम ने तत्परता से मौके पर ही दोनों युवकों को काबू कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान कुलदीप उर्फ गुडडू व मोहम्मद जुबेर निवासी शामली यूपी के रूप में बताया। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने उक्त चोरी करना स्वीकारा। मौके पर आरोपियों के बैग से सोने के कड़े, गले के हार, ईयररिंग, चांदी की साई बाबा की मूर्ति बरामद हुई। दिन में रेकी कर रात को चोरी की आरोपियों पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ दोनों आरोपी 20 दिसंबर को दिन में यूपी से बाइक पर पानीपत आए थे। यहां सेक्टर 13/17 में मकानों की रेकी की। आरोपियों को उक्त मकान की बाहर की लाईट ऑन दिखाई दी और न्यूज पेपर गेट पर पड़ा हुआ था। इससे आरोपियों को आइडिया आया की घर पर कोई नहीं है। दोनों आरोपी देर रात चोरी करने के लिए आए तब भी न्यूज पेपर गेट पर पड़ा मिला। इससे आरोपियों को यकीन हो गया घर में कोई नहीं है। इसके बाद दोनों आरोपी मकान की दीवार फांदकर अंदर घूसे और दरवाजे का लॉक तोड़कर गहने व नगदी चोरी कर ले गए थे। गहने बेचने की फिराक में यूपी से पानीपत आ रहे थे आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया उन दोनों ने चोरी की नगदी व गहने दो बराबर हिस्सों में बाट लिए थे। गुरुवार को दोनों आरोपी चोरी के आधे से ज्यादा गहनों को लेकर यूपी से बाइक पर पानीपत में बेचने की फिराक में आ रहे थे। जेवर बरामद, 2 दिन के रिमांड पर दोनों एएसपी हर्षित गोयल ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से चोरी के सोने के कड़े, गले के हार, ईयररिंग, चांदी की साई बाबा की मूर्ति, अंगूठी व काफी संख्या में आर्टिफिशियल ज्वैलरी व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।


https://ift.tt/Uf1Prpg

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *