पानीपत की बेटी को यूपी के शामली में दहेज के लिए सताया गया। विवाहिता ने पति और सास-ससुर व ननद के खिलाफ शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने जांच के बाद केवल पति को ही दोषी मान कर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया हे। विवाहिता का आरोप है कि पति ने उसे घर ले जाने के लिए एक कार और 6 लाख रुपए कैश की डिमांड की है। चांदनी बाग थाना पुलिस जांच में लगी है। जानकारी अनुसार पानीपत की विद्यानंद कॉलोनी में रहने वाली युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 10 फरवरी 2023 को माजरा रोड, अग्रवाल कॉलोनी शामली (UP) निवासी मोनू उर्फ अजीत के साथ हिंदू रीति-रिवाज और पूरे लेन-देन के साथ हुई थी। पिता ने अपनी हैसियत से अधिक दान-दहेज दिया था, जिसमें 4 लाख 10 हजार रुपए नकद शामिल थे। मायके छोड़ कर लेने नहीं आया उसने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद ही पति ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और कहा कि “तुझसे शादी करके मेरी जिंदगी मेरे मां-बाप ने बर्बाद कर दी।” कुछ समय बाद वह उसे मायके छोड़कर चला गया और कई महीनों तक लेने नहीं आया। पंचायत के हस्तक्षेप के बाद उसे ससुराल भेजा गया, लेकिन वहां भी मारपीट और ताने जारी रहे। गर्भवती होने के बाद भी प्रताड़ना जारी युवती ने बताया कि ससुराल में उसकी सास, ससुर, देवर और ननद ने भी उसे प्रताड़ित किया। इस दौरान वह गर्भवती हो गई, लेकिन परिवार के लोगों ने उसका फोन छीन लिया और घर से निकाल दिया। वह चार महीने से मायके में रह रही है और आठवें महीने की गर्भवती है। उसने बताया कि जब उसके माता-पिता ने ससुराल पक्ष से बात की तो उन्होंने कहा कि अगर लड़की को वापस भेजना है तो 6 लाख रुपए नकद और एक गाड़ी देनी होगी। उनका कहना था कि “दूसरी बहू से कैश और बुलेट मिली है, तुम्हें भी देना चाहिए।” पति पर आरोप सही, परिवार को मिली राहत युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच में यह पाया गया कि पति अजीत द्वारा पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करना, दहेज मांगना और मारपीट करना सही है। हालांकि, ससुराल के अन्य सदस्यों सास, ससुर, देवर और ननद अलग रहते पाए गए और उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों में कोई सच्चाई नहीं मिली। ननद शादीशुदा पाई गई, जो दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहती है और साल में केवल एक बार मायके आती है। पति के खिलाफ केस दर्ज, गिरफ्तारी नहीं चांदनी बाग थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके पति अजीत के खिलाफ शनिवार को धारा 498A,323,406 IPC में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की अब आगे जांच कर रही है। आरोपी पति की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
https://ift.tt/F1aI85J
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply