बरेली।यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (यूएफबीयू) के आह्वान पर पांच दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग को लेकर बैंक यूनियनों ने बरेली में सघन जनसंपर्क अभियान शुरू किया है। इस राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत, बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों ने कार्यस्थलों पर बैज लगाकर अपनी मांगों के प्रति एकजुटता दिखाई। अभियान की शुरुआत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कचहरी शाखा से हुई। जिला मंत्री नविंद्र कुमार के नेतृत्व में सेंट्रल बैंक, यूनियन बैंक, इंडियन बैंक, केनरा बैंक सहित कई अन्य बैंकों की शाखाओं में कर्मचारियों को बैज लगाए गए और उन्हें आंदोलन के उद्देश्यों से अवगत कराया गया। नविंद्र कुमार ने कहा कि इंडियन बैंक एसोसिएशन से समझौता होने के बावजूद पांच दिवसीय कार्य सप्ताह अब तक लागू नहीं किया गया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने बताया कि यह अभियान पूरे देश में गति पकड़ रहा है। आगामी 30 दिसंबर को हर जिले में बैंक शाखाओं पर प्रदर्शन कर सरकार और प्रबंधन का ध्यान आकर्षित किया जाएगा। ट्रेड यूनियन्स फेडरेशन के महामंत्री संजीव मेहरोत्रा ने इस अवसर पर कहा कि यह समय आंदोलनों का है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की नीतियां कर्मचारी विरोधी होती जा रही हैं। इनमें बीमा क्षेत्र में 100 प्रतिशत एफडीआई, पुरानी पेंशन की बहाली न होना, श्रम कानूनों को समाप्त कर नई लेबर संहिताओं को लागू करना और बिजली का निजीकरण जैसे फैसले शामिल हैं। उन्होंने इन नीतियों के खिलाफ व्यापक और संगठित संघर्ष की आवश्यकता पर जोर दिया। इस अभियान को सफल बनाने में केनरा बैंक से रश्मि शर्मा और रंजन मोहिले, यूनियन बैंक से रमीज अली और अनुज शर्मा, स्टेट बैंक से महेंद्र यादव, पूजा कौशल, विकास कुमार, भूपेंद्र कुमार और मनोज कुमार, पंजाब नेशनल बैंक से पुनीत टंडन और अरविंद रस्तोगी, तथा सेंट्रल बैंक से बी.डी. सिंह और अनुराग सहित कई कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।
https://ift.tt/2cS3ZPH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply