DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पहुंनवा को दैहो चुनि- चुनि गारी:हनुमत निवास, दशरथ महल और रंग महल सहित कई मंदिरों में मना रामकलेवा महोत्सव

देश के प्रमुख हनुमान मंदिरों मं शामिल सिद्ध पीठ हनुमत निवास में श्रीराम कलेवा की धूम रही।मिथिलानियों के गायन-वादन और नृत्य के साथ महंतों की मनुहार के बीच भगवान श्रीराम चारो भैया ने कलेवा ग्रहण किया।पीठ के महंत डाक्टर मिथिलेश नंदिनी शरण और लक्ष्मण किलाधीश ने भगवान को सुगंध और पान की सेवा की अनेक उपहार दिया। भक्तों पर धन और पुष्प की वर्षा की। चार घंटे तक चले कलेवा महोत्सव में हनुमत सदन के महंत अवध किशोर शरण,जगदगुरु रत्नेश प्रपन्नाचार्य,पूर्व मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, भाजपा युवा शाखा के प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन सिंह,स्वामी परमानंद मिश्र, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव आदि ने भी भगवान का दर्शन-पूजन किया। गायकों में एमबी दास,विनोद शरण,रामनंदन शरण सहित अनेक कलाकारों में महोत्सव में अपनी कलाओं के जरिए भगवान की सेवा की। दशरथ महल में भव्य रहा कलेवा महोत्सव चक्रवर्ती महाराज दशरथ के राज महल,बड़ा स्थान में भगवान का कलेवा उत्सव भव्यता पूर्वक हुआ। दशरथ महल पीठाधीश्वर विंदुगद्दाचार्य स्वामी देवेंद्र प्रसादाचार्य की अध्यक्षता एवं अर्जुन द्वाराचार्य कृपालु राम भूषण देवाचार्य के संयोजकत्व में भगवान श्री राम चारों भाइयों तथा गुरु वशिष्ठ,ऋषि विश्वामित्र,महाराज दशरथ जी महाराज सहित सभी बारातियों को छप्पन भोग,कलेवा का भोग लगाया गया। मिथिला की सखियों ने राम जी चारों भाइयों सहित सभी बारातियों को सुमधुर गीत सुनाए ।सभी बारातियों ने कलेवा प्रसाद ग्रहण किया। विंदुगद्दाचार्य स्वामी श्री देवेंद्र प्रसादाचार्य जी की ओर से नेग के लिए रूठे भगवान श्री राम एवं तीनों भाईयों को नेगचार,द्रव्य,स्वर्ण अंगूठी, घड़ी ,आई फोन आदि प्रदान किया गया। इस अवसर पर महाराज जी के शिष्य विनय , नरेश गर्ग सहित अन्य शिष्यों,भक्तों ने भी राम लला दूल्हा सरकार सहित अन्य सभी बारातियों को नेग न्योछावर प्रदान किया। मिथिलानियों की मधुर आवाज में गीतों की वर्षा होती रही,दुल्हा सरकार ,उनके भाइयों,गुरुजनो सहित महाराज श्री दशरथ जी ने कलेवा प्रसाद ग्रहण किया। कलेवा के बाद दशरथ महल की परंपरा अनुसार किशोरी जी की विदाई काष्ठ निर्मित डोली में हुई ,किशोरी जो दशरथ महल मंदिर में पधारी जहां पुजारी श्री द्वारिका दास जी महाराज द्वारा किशोरी जी की आरती,उपरांत विंदु गद्दाचार्य स्वामी देवेंद्र प्रसादाचार्य अर्जुन द्वाराचार्य कृपालु राम भूषण देवा चार्य ने किशोरी जी को छप्पन प्रकार के व्यंजनों का कलेवा भोग लगाया गया। इस अवसर पर जगद गुरु रामानुजाचार्य स्वामी रत्नेश प्रपन्नाचार्य ,डांडिया मंदिर पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी गिरीश दास ,महामंडलेश्वर स्वामी भानू दास,निर्वाणी अनी के महामंत्री महंत सत्यदेव दास ,महंत बलराम दास महाराज,महंत राम शरण दास रामायणी,महंत राम शंकर दास शास्त्री, आचार्य पंडित विष्णु प्रसाद नायक शास्त्री ,संत मिथिला बिहारी दास ,मणि मंदिर के पुजारी राम नंदन दास ,महंत सत्य नारायण दास ,शीश महल पीठाधीश्वर अतुलित दास ,महामंडलेश्वर स्वामी राघव दास राजस्थान,राम भरत मिलाप मंदिर छोटी जगह के महंत हनुमान दास, महंत बाटी बाबा ,अधिवक्ता राम शंकर शुक्ल जी,संत सुदामा दास,संत माया राम दास,श्री राम जानकी मंदिर मखौड़ा के व्यवस्थापक सूर्य नारायण दास वैदिक,पुजारी डॉ राम जी दास ,पुजारी राम नंदन दास,पुजारी अमर दास जी सहित बड़ी संख्या में संत महंत भक्त श्रद्धालु उपस्थित रहे। रंग महल मंदिर में अमेरिका के भक्त शामिल हुए रामकोट स्थित रंगमहल मंदिर में रामबारात और विवाह के बाद कलेवा महोत्सव में अमेरिका के भक्त प्रिया आदि शामिल रहे।इस अवसर पर महंत रामशरण दास महाराज ने भगवान श्रीराम सहित चारो भैया का पूजन-अर्चन कर चुन चुन कर कलेवा खिलाया।यह प्रसाद भक्तों को भी बांटा गया।मंदिर में अनेक व्यंजनों को भोग भी लगाया गया। महंत रामशरण दास ने कहा कि यह उत्सव भगवान से प्रेम बढ़ाने और उनकी भक्ति मे डूबने के माध्यम है।वह मानव धन्य हैं जो कि श्रीराम के बारात,विवाह और कलेवा का दर्शन कर सके।उन्होंने बताया कि देश विदेश के हजारों भक्त इस महोत्सव के शामिल हुए।


https://ift.tt/Q9Hg8kJ

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *