उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में बुधवार को वकीलों और व्यापारियों ने पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने अपने चैंबर बंद कर दिए और व्यापारियों के समर्थन से बाजार बंद कराकर नगर के मुख्य बाजार में जाम लगा दिया। बड़ी संख्या में वकीलों और व्यापारियों ने मिलकर शहर में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिकांश दुकानों पर ताले लटके रहे, जिससे बाजार पूरी तरह बंद रहा। अधिवक्ताओं ने सरकार पर दबाव बनाने के लिए बाजार बंद का आह्वान किया था, जिसे स्थानीय व्यापारियों का पूरा समर्थन मिला। पुलिस प्रशासन ने एहतियातन शहर भर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। यह विरोध प्रदर्शन केवल मुजफ्फरनगर तक सीमित नहीं है। पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुल 22 जनपदों में अधिवक्ता सड़कों पर उतरकर हाई कोर्ट बेंच की स्थापना की मांग कर रहे हैं। वकीलों का कहना है कि यह उनकी लंबे समय से चली आ रही मांग है, जिसका समर्थन कई सरकारों ने किया, लेकिन बेंच स्थापित नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट की बेंच स्थापित नहीं हो जाती, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। मुजफ्फरनगर जिला बार संघ के महासचिव चंद्रवीर सिंह ने बताया कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना केवल वकीलों की नहीं, बल्कि आम जनता की मांग है। उन्होंने कहा- “आज सारा बाजार, चाहे व्यापारी हो, किसान हो या मजदूर, सब एक साथ खड़े हैं। हाई कोर्ट की बेंच आवश्यक है और अब यह बनकर रहेगी।”
https://ift.tt/wFqdAUX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply