संभल के श्रीकल्कि धाम में आयोजित सात दिवसीय श्रीकल्कि कथा के अंतिम दिन जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने ममता बनर्जी की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद नहीं बनने दी जाएगी। रामभद्राचार्य का यह बयान ममता बनर्जी की पार्टी से निष्कासित विधायक हुमायूं कबीर द्वारा पश्चिम बंगाल में 300 करोड़ रुपये की लागत से बाबरी मस्जिद बनाने की बात कहे जाने के बाद आया है। जगद्गुरु ने बाबरी मस्जिद निर्माण मामले को ‘विषवमन’ और ‘वोट बटोरने का नाटक’ करार दिया। उन्होंने ममता बनर्जी को ‘जयचंद की बहन’, ‘गद्दारों की बहन’ और ‘मोहम्मद गौरी व मोहम्मद गजनवी की बहन’ बताया। रामभद्राचार्य ने कहा कि ममता बनर्जी को राष्ट्र विरोधियों पर ममता है, जबकि उन्हें भारत मां पर ममता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि देश में धर्म पालन की स्वतंत्रता है, लेकिन किसी आक्रांता के नाम पर अब कोई स्थान नहीं बनेगा। जगद्गुरु ने बाबर को आक्रांता बताते हुए कहा कि उसके नाम पर मस्जिद नहीं बनाई जा सकती। उन्होंने ममता बनर्जी को चुनौती देते हुए कहा कि इस चुनाव में उनकी सरकार भी नहीं रह सकती। रामभद्राचार्य ने याद दिलाया कि 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद तोड़ दी गई थी और वह अब लौटकर नहीं आएगी। उन्होंने अब्दुल रहीम खान-ए-खाना या पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर मस्जिद बनाने का सुझाव भी दिया। रामभद्राचार्य ने ममता बनर्जी पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भारत में रहकर पाकिस्तान और अधर्मियों के गुणगान नहीं चलेंगे। उन्होंने यह भी दोहराया कि 300 करोड़ नहीं, 3000 करोड़ रुपए में भी बाबर के नाम पर मस्जिद नहीं बनेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि भले ही वह कुछ न कहें, लेकिन वह बाबर के नाम पर मस्जिद नहीं बनने देंगे।
https://ift.tt/jNwHu5V
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply