देवरिया में बनकटा पुलिस ने रविवार को संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी अवैध असलहा लिए हुए था और चोरी की मोटरसाइकिल पर घूम रहा था। पुलिस के अनुसार, वह कई वर्षों से पशु तस्करी और गो-हत्या निवारण अधिनियम से जुड़े मामलों में सक्रिय रूप से लिप्त रहा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सुंदरपार तिराहे के पास पीपल के पेड़ के नीचे से उसे पकड़ा। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान स्वयंवर यादव पुत्र गोरख यादव निवासी सुरौली टोला लक्ष्मीपुर, थाना सुरौली, जनपद देवरिया के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा 12 बोर, दो जिंदा कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की। पूछताछ में आरोपी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सका, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी लंबे समय से क्षेत्र में अपराध जगत से जुड़ा हुआ है और अक्सर चोरी, असलहा व पशु तस्करी से संबंधित घटनाओं में शामिल रहता है। स्वयंवर यादव का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। विभिन्न थानों में उसके खिलाफ 17 प्राथमिकी दर्ज हैं। इन मामलों में दंगा, मारपीट, चोरी, पशु क्रूरता, गो-हत्या निवारण अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट, आयुध अधिनियम, जालसाजी, फर्जी दस्तावेज तैयार करना और वाहन चोरी जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह कई बार जेल जा चुका है, लेकिन हर बार जमानत पर बाहर आने के बाद फिर से अवैध गतिविधियों में सक्रिय हो जाता है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी क्षेत्र में सक्रिय पशु तस्करों और असलहा तस्करों से भी संपर्क में रहता है। उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को कई अन्य मामलों के खुलासे की उम्मीद है।
https://ift.tt/yL2fTsR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply