मथुरा सदर तहसील के ऊँचागांव कुदरवन में पशुचर भूमि पर श्मशान निर्माण का विरोध हो रहा है। दर्जनों ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाने की मांग करते हुए शिकायती प्रार्थनापत्र सौंपा। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा जबरन ग्राम सभा की पशुचर भूमि पर श्मशान का निर्माण कराया जा रहा है। उनका कहना है कि श्मशान के लिए अलग से भूमि पहले से निर्धारित है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान और लेखपाल की मिलीभगत से श्मशान की मूल भूमि अन्य लोगों को दे दी गई है, जिस पर बाउंड्री भी करा दी गई है। जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थनापत्र में ग्रामीणों ने बताया कि कुदरवन एक प्रसिद्ध धार्मिक और तपोवन स्थल है। यहां वल्लभाचार्य जी की बैठक, कपिल भगवान का मंदिर, कृष्णकुंड, गंगा सागर, कमोद विहार, राधा-कृष्ण मंदिर, चैतन्य महाप्रभु जी की बैठक और शनिदेव मंदिर जैसे कई महत्वपूर्ण स्थल स्थित हैं। देश-विदेश से श्रद्धालु यहां गंगा सागर में स्नान और आचमन के लिए आते हैं। ग्रामीणों का तर्क है कि ऐसे पवित्र स्थल के समीप पशुचर भूमि पर श्मशान निर्माण से धार्मिक महत्व प्रभावित होगा। ग्रामीणों का कहना है कि गांव की अधिकांश जनता श्मशान निर्माण का विरोध कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि निर्माण कार्य नहीं रोका गया, तो गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है और शांति व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच कराने, पशुचर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने और श्मशान का निर्माण निर्धारित भूमि पर ही कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि जनभावनाओं की अनदेखी की गई, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने जिलाधिकारी से मामले में शीघ्र कार्रवाई करने का आग्रह किया है, ताकि गांव में शांति और सौहार्द बना रहे।
https://ift.tt/BWOlXpm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply