पलवल एसटीएफ ने एटीएम कटाने वाली गैंग के 50 हजार रुपए के इनामी मुख्य सरगना सहित दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने 25 नवंबर की रात को मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) से एक एटीएम काटकर करीब 6 लाख 92 हजार 600 रुपए चुराए थे। एसटीएफ पलवल प्रभारी अनिल छिल्लर ने बताया कि उनकी टीम ने 20 दिसंबर को जिला नूंह के रायपुरी गांव निवासी नियामत उर्फ घोड़ा और रणवीर उर्फ राणा को गिरफ्तार किया। इनके पास से एक अवैध देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। इस संबंध में नूंह के आकेडा थाना में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। मुरादाबाद पुलिस कर रही थी तलाशा आरोपियों ने 25 नवंबर की रात मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) में एक एटीएम मशीन को काटकर 6 लाख 92 हजार 600 रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था, और दोनों आरोपी तब से फरार चल रहे थे। पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार आरोपी नियामत उर्फ घोड़ा एटीएम कटर गैंग का मुख्य सरगना है। मुरादाबाद के पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। मुरादाबाद पुलिस और एसटीएफ की टीमें लंबे समय से इनकी तलाश कर रही थीं। एसटीएफ प्रभारी अनिल छिल्लर ने बताया कि पूछताछ और रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि दोनों आरोपी शातिर अपराधी हैं। नियामत उर्फ घोड़ा और रणवीर उर्फ राणा के खिलाफ आर्म्स एक्ट के अलावा लूटपाट और हत्या के प्रयास सहित दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। जानिए आरोपियों पर कहां कितने केस दर्ज आरोपी नियामत उर्फ घोडा के खिलाफ जिले के चांदहट में एक, फरीदाबाद में तीन, नूंह में तीन, गुरुग्राम में एक, राजस्थान के अलवर में एक, दिल्ली के स्पेशल सेल में एक, मुरादाबाद यूपी के सिविल लाईन थाने में एक मुकदमा दर्ज है। आरोपी रणवीर उर्फ राणा के खिलाफ जिले के कैंप थाना में एक, शहर थाना में एक, राजस्थान के जिला झुंनझुंनू में छह, जिला तिजारा राजस्थान में एक व मुरादाबाद यूपी के सिविल लाईन थाने में एक मुकदमा दर्ज है।
https://ift.tt/BliCnpK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply