DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

परीक्षा देने जा रहे दंपति को ट्रक ने मारी टक्कर:कुशीनगर में पत्नी की मौत, पति गंभीर; 6 माह पहले हुई थी शादी

कुशीनगर जिले के तरया सुजान थाना क्षेत्र में शनिवार को एक सड़क हादसे में परीक्षा देने जा रहे पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। चखनी चौराहे के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल है। स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को तमकुहीराज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान पत्नी ने दम तोड़ दिया। मृतक महिला की पहचान पलक (लगभग 26 वर्ष) पत्नी सर्वेश मिश्रा के रूप में हुई है। घायल पति सर्वेश पांडेय पुत्र गुड्डु पांडेय, ग्राम मैरवा, थाना तरया सुजान, जनपद कुशीनगर के निवासी हैं। दोनों घर से बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा देने जा रहे थे। उनकी शादी छह महीने पहले ही हुई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि दंपति सड़क पर दूर जा गिरे। हादसे के बाद ट्रक कुछ दूर जाकर रुका, और कुछ लोगों ने चालक को रोकने का प्रयास भी किया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और काफी देर तक राहगीरों की भीड़ जमा रही। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सड़क पर अचानक आए वाहन और तेज रफ्तार इस हादसे की बड़ी वजह रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि चखनी चौराहे के पास आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने और सख्त कदम उठाने की मांग की है। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और यातायात को नियंत्रित किया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को सड़क से हटवाकर जाम लगने से रोका और घटना से संबंधित जानकारी जुटाई। पुलिस ने बताया कि ट्रक और चालक के संबंध में छानबीन की जा रही है और तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।


https://ift.tt/0aOxDhQ

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *