आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के एक लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा फॉर्म नहीं भरे थे। इसके बावजूद विश्वविद्यालय ने परीक्षाएं शुरू करवा दी थीं। परीक्षा के बीच में ही छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने का मौका दिया गया था। 27 नवंबर तक 122780 छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भरे।
विश्वविद्यालय द्वारा एनईपी के तहत स्नातक और परास्नातक स्तर की सेमेस्टर परीक्षाएं कराई जा रही हैं। 21 नवंबर से सेमेस्टर एग्जाम शुरू हुए। समर्थ पोर्टल के माध्यम से बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी, एमकॉम के छात्रों के फॉर्म भरवाए गए। तमाम नोटिस और बार-बार डेट बढ़ाने के बाद भी हजारों छात्र फॉर्म भरने से रह गए। परीक्षा से दो दिन पहले फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा स्वकेंद्रों पर कराने का निर्णय लिया गया। परीक्षा से एक दिन पहले रात में छात्रों के एडमिट कार्ड जारी किए गए। दो दिन की परीक्षा बीतने के बाद भी छात्रों के फॉर्म भर नहीं पाए। ऐसे में विश्वविद्यालय ने 27 नवंबर तक फॉर्म भरने की डेट निश्चित की। एक हजार रुपये एक्स्ट्रा फीस का नियम लागू किया। 27 नवंबर तक 1.22 लाख छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भरे। इस बारे में डीन एकेडमिक प्रो. मनुप्रताप सिंह का कहना है कि समर्थ पोर्टल में दिक्कत आने से फॉर्म नहीं भर पाए थे। अब सभी छात्रों के फॉर्म भरे जा चुके हैं। छात्र हित में परीक्षाएं शुरू करवा दी गई थीं।
https://ift.tt/Xp6rH8M
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply