ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी सोसाइटी में 22 दिसंबर की रात 15 वर्षीय छात्रा कनिष्का ने अपने फ्लैट की 8वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में अब परिवार ने गगन पब्लिक स्कूल के शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद बिसरख पुलिस जांच में जुट गई है। बिसरख थाना क्षेत्र की गौर सिटी सोसाइटी (4 एवेन्यू) में हुई इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शुरुआती जांच में कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था। प्रारंभिक रिपोर्ट्स में पढ़ाई के दबाव और मानसिक तनाव को संभावित कारण बताया गया था। परिवार ने पहले पुलिस को बताया था कि कनिष्का परीक्षा की तैयारियों को लेकर तनाव में थी। हालांकि, अब मामले में नया मोड़ आया है। मृतका के पिता रवि रंजन ने गगन पब्लिक स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवार का दावा है कि 22 दिसंबर को कनिष्का अनजाने में अपना मोबाइल फोन स्कूल ले गई थी। इस पर शिक्षकों ने कक्षा में उसे कठोर डांट लगाई और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। परिजनों के अनुसार, स्कूल ने छात्रा के पिता को भी बुलाया, जहां कनिष्का के सामने अपमानजनक टिप्पणियां की गईं। परिवार का आरोप है कि इसी मानसिक उत्पीड़न और अपमान से आहत होकर कनिष्का ने रात करीब 2-3 बजे यह खौफनाक कदम उठाया। स्कूल से घर लौटने के बाद कनिष्का गुमसुम रह रही थी और अपने कमरे में चली गई थी। बिसरख पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परिजनों से लगातार पूछताछ की जा रही है और छात्रा के पिता ने पुलिस शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, गगन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य पारुल सरदाना ने इन आरोपों को गलत बताया है। उनका कहना है कि किसी भी बच्चे का मानसिक उत्पीड़न नहीं किया जाता है। प्रधानाचार्य ने स्पष्ट किया कि बच्ची द्वारा परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया जा रहा था।
https://ift.tt/38rFbWS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply