कानपुर के पनकी मे नाले मे एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, राहगीरों ने 112 नंबर डायल कर घटना की सूचना पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची पुलिस नें शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया बुधवार को पनकी थाना क्षेत्र के सराय मीता के जॉनसेन मैंथी कंपनी के पास बने नाले में राहगीरों नें नाले एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, राहगीरों नें 112 नंबर डायल कर घटना की सूचना पुलिस को दी, जानकारी मिलते ही पनकी थाने का फ़ोर्स मौके पर पहुंचा और राहगीरों की मददत से शव बाहर निकलवा कर शव की शिनाख्त के प्रयास किये मग़र शिनाख्त नहीं हो पाई,वहीं स्थानीय लोगों में चर्चा है कि शव हत्याकर नाले में फेका गया है, वहीं पुलिस नें शव को पोस्टमार्टम की मोर्चारी में रखवा दिया. पनकी थाना प्रभारी मनोज भदौरिया नें बताया कि शव कि शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है, शिनाख्त होने के बाद कार्रवाई कि जायेगी,
https://ift.tt/pIrfFtT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply