बुलंदशहर पुलिस ने युवक शिवम की हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, शिवम की हत्या उसकी प्रेमिका के पति ने अवैध संबंध के शक में कराई थी। इस वारदात को अंजाम देने के लिए तीन लाख रुपए की सुपारी दी गई थी, जिसमें से दो लाख रुपए अग्रिम दिए गए थे। पुलिस ने इस मामले में सुपारी देने वाले पति सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 21 नवंबर को सामने आई थी, जब शिकारपुर थाना क्षेत्र के गांव बादशाहपुर पंचगाई के पास काली नदी में गोली लगा एक शव मिला था। शव की पहचान बुलंदशहर नगर के साठा निवासी शिवम के रूप में हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच के लिए कई टीमें गठित की थीं। जांच में पता चला कि मृतक शिवम के आरोपी विक्की उर्फ बबलू, निवासी रामनगर कॉलोनी मौसमगढ़, की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। पिछले वर्ष शिवम विक्की की पत्नी को भगाकर भी ले गया था। इसी रंजिश के चलते विक्की ने शिवम को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। योजना के तहत, 15 नवंबर को जब शिवम दिल्ली से लौटते समय भूड चौराहे पर शराब पी रहा था, तभी आरोपी विक्की ने अपने साथियों को सूचना दी। विक्की और उसके साथी शिवम को अपनी गाड़ी से गांव भाईपुरा स्थित दिलशाद के घर ले गए। वहां विक्की, मनीष, राहुल, दिलशाद, केशव और विवेक ने शिवम की पिटाई की। बेहोशी की हालत में उसे काली नदी ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दी और शव नदी में फेंक दिया। विक्की ने शिवम की हत्या के लिए तीन लाख रुपए की सुपारी दी थी और वारदात के बाद अपने साथियों को 2.10 लाख रुपए दिए। पुलिस ने साक्ष्य जुटाते हुए मुख्य आरोपी विक्की सहित मनीष, राहुल और दिलशाद को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की साजिश और वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। फिलहाल, विवेक और केशव फरार हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा और एक कार बरामद की है।
https://ift.tt/SYjxX0n
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply