बरेली में एक महिला ने अपने पति के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या कर दी। महिला ने बहाने से अपने प्रेमी को गांव के बाहर बुलाया। यहां महिला नगमा (21) ने अपने पति शानू अली (24) के साथ मिलकर प्रेमी मुकेश (22) को मार डाला। हत्या के बाद शव को खेत में फेंककर दोनों जंगल के रास्ते घर जाकर सो गए। आरोपी महिला नगमा का कहना है कि उसके पति ने उसे मुकेश के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। पति ने दो शर्तें रखी थीं या तो तलाक दे दो या इसे छोड़ दो। मुकेश हिंदू था, इसलिए मुकेश की हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को दोनों आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दोनों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। हत्या 5 दिसंबर को की गई। घटना हाफिजगंज थाना क्षेत्र के सेथल कस्बे की है। अब विस्तार से जानिए पूरा मामला…. डेढ़ महीने पहले शादी हुई थी एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि हाफिजगंज थाना क्षेत्र सेथल की रहने वाले शानू की डेढ़ महीने पहले नगमा से निकाह हुआ था। नगमा और शानू दोनों महाराजगंज जिला स्थित एक ईंट भट्ठे पर काम करते थे। शादी के करीब 5 महीने पहले से नगमा और मुकेश का अफेयर चल रहा था। निकाह के बाद भी दोनों का अफेयर चलता रहा। दोनों मोबाइल पर लगातार बात करते थे और मौका मिलते ही एक-दूसरे से मिलते थे। इसी रिश्ते को लेकर विवाद बढ़ा और आखिरकार हत्या की साजिश रची गई। नगमा ने मुकेश से 1 लाख रुपए मांगे थे पूछताछ में नगमा ने बताया कि मुकेश से मेरे से संबंध थे। मैंने मुकेश के घरवालों से एक लाख रुपए की डिमांड की थी। कहा था कि अगर पीछा छुड़वाना चाहते हो तो मुझे 1 लाख रुपए दे दो। अगर नहीं दोगो तो तो रेप का केस दर्ज करा दूंगी। नगमा ने बताया कि अगर मुकेश के घर वाले एक लाख रुपए दे देते तो मुकेश की जान बच जाती। नगमा ने बताया कि पहले गांव के एक युवक पर बलात्कार का मुकदमा लिखवाया था। उससे ढाई लाख रुपए लेने के बाद कोर्ट में उसके पक्ष में बयान दे दिए थे। शानू ने नगमा और मुकेश को आपत्तिजनक हाल में पकड़ा आरोपी शानू अली ने बताया कि 4 दिसंबर को मैंने अपनी पत्नी को मुकेश से बात करते हुए सुन लिया था। नगमा मुकेश से कह रही थी कि रात में मेरा पति मेला देखने जाएगा, तब तुम आ जाना, हम दोनों ऐस करेंगे। रात में जब मैं मेला देखने गया तो वहां मुझे मुकेश मिल गया। मेले में हम दोनों के बीच विवाद हुआ। मुकेश ने मुझसे कहा- मैं तेरी बीबी को भगा ले जाऊंगा। इसके बाद मैं सर्कस देखने लगा। इसी बीच मुकेश वहां से चला गया। थोड़ी देर बाद जब मैं अपने घर पहुंचा तो देखा मुकेश और नगमा दोनों एक ही बिस्तर पर आपत्तिजनक हालत में थे। मैंने मुकेश को पकड़ लिया, तो नगमा ने मुझे पकड़ लिया। मौके मिलते ही मुकेश वहां से निकल गया। इसके बाद मेरे और मेरी पत्नी के बीच में विवाद हुआ। मैं अपनी पत्नी को धमकी दी कि मैं तुम्हें छोड़ दूंगा और मुकेश को भी मार दूंगा। इसके बाद नगमा भी मुकेश की हत्या करने के लिए मान गई। नगमा ने कहा- तुम मेरे पति हो, मेरा तुमसे निकाह हुआ है। जबकि मुकेश हिंदू है, इसे मार देते हैं। दोनों ने मिलकर मुकेश को मारने की प्लानिंग की। मिलने के बहाने बुलाया, जंगल में ले जाकर मार डाला 5 दिसंबर की रात नगमा ने मुकेश को मिलने के लिए बुलाया। वह मुकेश को गांव से बाहर जंगल में ले गई, जहां शानू भी मौजूद था। वहां पहुंचते ही शानू और नगमा ने मिलकर मुकेश को जमीन पर गिरा दिया। शानू ने उसके सीने पर घुटने से दो बार वार किया, जिससे पसलियों के टूटने की आवाज तक आई। मुकेश गिड़गिड़ा रहा था। कुछ देर बाद वह बेहोश हो गया। इसके बाद शानू ने मुकेश को मुंह के बल पलटकर उसकी गर्दन और सिर पर एक पैर, और पीठ पर दूसरा पैर रख दिया। नगमा ने मुकेश के दोनों पैर पकड़ लिए। कुछ ही मिनटों में उसकी छटपटाहट बंद हो गई और दोनों को यकीन हो गया कि मुकेश की मौत हो चुकी है। इसके बाद वे शव को वहीं फेंककर घर चले गए। घर जाकर दोनों सो गए। अगली सुबह दोनों ने भागने की योजना बनाई। दोनों महाराजगंज की ओर निकल गए। रास्ते में उन्होंने मुकेश का मोबाइल को तोड़कर नदी में फेंक दिया। मुकेश के भाई ने दी तहरीर 5 दिसंबर को बरेली के सेथल के मोहल्ला चौधरी के रहने वाले राजेंद्र पुत्र रामप्रसाद ने पुलिस को सूचना दी कि उसके भाई मुकेश (22) का शव सरफराज के गेहूं के खेत में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इसके बाद 6 दिसंबर को मुकेश के भाई रूप किशोर की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। 9 दिसंबर को इंस्पेक्टर प्रवीण सोलंकी और उनकी टीम ने थाना नवाबगंज क्षेत्र के जादौपुर फाटक के पास से दो आरोपियों शानू अली और उसकी पत्नी नगमा को गिरफ्तार कर लिया। एक मोबाइल की तलाश जारी पुलिस ने घटना में उपयोग किए गए दो मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं। आरोपियों ने बताया कि मुकेश का एक मोबाइल नदी में फेंक दिया गया था, जिसकी तलाश पुलिस अभी भी कर रही है।
https://ift.tt/diLkK1w
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply