नगमा ने अपने पति शानू अली के साथ मिलकर अपने प्रेमी मुकेश की हत्या कर दी। पति ने जब नगमा को मुकेश के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा तो उसने पत्नी के आगे शर्त रख दी-या तो मुझे तलाक दे दे या इसे छोड़ दे। इस पर नगमा ने कहा-ये मेरे धर्म का नहीं है, मुकेश हिंदू है, तुम मेरे धर्म के हो, इसलिए मुकेश का काम तमाम कर देते हैं। इसके बाद दोनों ने बेरहमी से मुकेश की हत्या कर उसका शव ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने मंगलवार को कातिल दंपत्ति को अरेस्ट कर लिया। एक लाख की डिमांड का खेल
नगमा ने पुलिस पूछताछ में बताया कि शादी से पहले से मुकेश से उसके संबंध थे। उसने मुकेश के घर वालों से एक लाख रुपए की डिमांड की थी। कहा था कि अगर मुझसे पीछा छुड़वाना चाहते हो तो एक लाख रुपए दो वरना बलात्कार का मुकदमा लिखवा दूंगी। अगर मुकेश के घर वाले एक लाख रुपए दे देते तो मुकेश की जान बच जाती। नगमा ने बताया कि उसने पहले गांव के एक युवक पर बलात्कार का मुकदमा लिखवाया था। उससे ढाई लाख रुपए लेने के बाद कोर्ट में उसके पक्ष में बयान दे दिए थे। मेले की रात से शुरू हुई कहानी
पुलिस ने जब नगमा और शानू अली को गिरफ्तार किया तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। शानू अली ने बताया कि 4 दिसंबर को उसने अपनी पत्नी को मुकेश से बात करते हुए सुन लिया था। नगमा मुकेश से कह रही थी-रात में मेरा पति मेला देखने जाएगा, तब तुम आ जाना, हम दोनों ऐस करेंगे। रात में जब शानू अली मेला देखने गया तो वहां उसे मुकेश मिल गया, जहां दोनों के बीच हॉट टॉक हुई। मुकेश ने शानू से कहा-मैं तेरी बीबी को भगा ले जाऊंगा। इसके बाद शानू अली सर्कस देखने लगा। इसी बीच मुकेश नगमा के पास चला गया, जहां दोनों रंगरलिया मना रहे थे। तभी शानू अचानक पहुंच गया और उसने दोनों को न्यूड हालत में एक बिस्तर पर आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। जंगल में क्रूर हत्या
शानू अली ने मुकेश को पकड़ लिया, तो नगमा ने अपने पति को पकड़ लिया। बाद में दोनों में सहमति हुई। नगमा ने कहा-तुम मेरे पति हो, मेरा तुमसे निकाह हुआ है, जबकि मुकेश हिंदू है, इसे मार देते हैं। दोनों रात में बहाने से मुकेश को गांव से बाहर ले गए। जंगल में दोनों ने मुकेश को जमीन पर गिरा दिया। शानू ने मुकेश के सीने पर घुटने से दो बार मारा, जिससे पसलियां टूटने की आवाज आई। मुकेश ने कहा-मुझे मत मारो, फिर वह बेहोश हो गया। शानू ने उसे पलटाकर मुंह के बल कर दिया। शानू ने मुकेश का मुंह जमीन में दबाने के लिए उसकी गर्दन और सिर पर एक पैर रखा और दूसरा पैर पीठ पर रखा, जबकि नगमा ने दोनों पैर पकड़ लिए। कुछ देर बाद छटपटाहट बंद हो गई। दोनों को यकीन हो गया कि मुकेश मर गया, फिर वे जंगल के रास्ते घर जाकर सो गए। कातिल दंपत्ति की प्लानिंग
अगले दिन दोनों ने भागने की प्लानिंग की। महाराजगंज जाने के लिए चल दिए। रास्ते में मुकेश का मोबाइल, जिसमें नगमा की आपत्तिजनक फोटो थी, तोड़कर नदी में फेंक दिया। पुलिस के सामने दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। मामले की शुरुआत कैसे हुई
05 दिसंबर को बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के कस्बा सेथल के मोहल्ला चौधरी निवासी राजेंद्र पुत्र रामप्रसाद ने पुलिस को बताया कि उसके भाई मुकेश (22) का शव सरफराज के गेहूं के खेत में पड़ा मिला है। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 06 दिसंबर को मृतक के भाई रूप किशोर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ। 09 दिसंबर को इंस्पेक्टर प्रवीण सोलंकी और उनकी टीम ने जादौपुर फाटक के पास से थाना नवाबगंज क्षेत्र में दो आरोपियों शानू अली और उसकी पत्नी नगमा को गिरफ्तार कर लिया। एसपी नॉर्थ का बड़ा खुलासा
एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि शानू और नगमा का निकाह करीब डेढ़ महीने पहले हुआ था। शादी के बाद दोनों महाराजगंज के एक ईंट भट्ठे पर काम करते थे। लेकिन शादी से पहले मुकेश और नगमा के बीच चल रहे संबंध निकाह के बाद भी खत्म नहीं हुए। दोनों मोबाइल पर लगातार बात करते थे और मौका मिलते ही मिलते थे। शक से हत्या तक का सफर
शानू को इस रिश्ते पर पहले केवल शक था, लेकिन नगमा के फोन में मिली मुकेश की तस्वीर ने मामला गहरा कर दिया। 04 दिसंबर की रात शानू मेला देखने गया। वहीं उसने मुकेश को देखा और बातचीत की। घर लौटने पर शानू का दावा है कि उसने नगमा और मुकेश को आपत्तिजनक हालत में देखा, जिसके बाद दोनों ने मुकेश को बहला-फुसलाकर खेत की ओर ले जाकर हत्या कर दी। पहले भी किया था फर्जी मुकदमे का खेल
पुलिस का कहना है कि नगमा ने पूछताछ में यह भी बताया कि उसने पहले भी एक व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज कर उससे समझौते के नाम पर रुपये लिए थे। मोबाइल बरामद, एक की तलाश जारी
घटना में उपयोग किए गए दो मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। आरोपियों की निशानदेही पर पता चला कि मुकेश का एक मोबाइल नदी में फेंका गया है, जिसकी तलाश जारी है।
https://ift.tt/diLkK1w
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply