फर्रुखाबाद के जहानगंज थाना क्षेत्र में एक युवक की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। युवक अपनी पत्नी को बुलाने कन्नौज स्थित ससुराल गया था, जहां कहासुनी के बाद उसने यह कदम उठाया। ससुराल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर लाया गया था, लेकिन हालत बिगड़ने पर उसकी मृत्यु हो गई। न्यामतपुर ठाकुरान गांव निवासी आकाश सिंह उर्फ सोनू (40) गुजरात में निजी सुरक्षाकर्मी के तौर पर कार्यरत था और लगभग पांच दिन पहले ही घर लौटा था। रविवार को आकाश अपने चचेरे भाई दीपक और सुरजीत के साथ पत्नी किरन देवी को बुलाने कन्नौज जिले के खरगपुर स्थित ससुराल गया था। वहां पत्नी ने साथ आने से इनकार कर दिया, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद आकाश ने ससुराल में ही अपने साथ लाया गया जहरीला पदार्थ खा लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर चचेरे भाइयों ने उसे नादेमऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार होने पर उसे छुट्टी दे दी गई और शाम करीब 7 बजे वह घर पहुंचा। रात करीब 8:30 बजे आकाश के पेट में दर्द शुरू हुआ और उसकी हालत फिर बिगड़ गई। सुरजीत और दीपक उसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए। वहां चिकित्सक डॉ. विकास पटेल ने उपचार शुरू किया, लेकिन इलाज के दौरान आकाश सिंह ने दम तोड़ दिया। दीपक ने बताया कि आकाश का उसकी पत्नी किरन से शराब पीने को लेकर अक्सर विवाद होता था। दिवाली के बाद किरन मायके चली गई थी। आकाश के दो बेटियां, कोमल और काव्या हैं। थानाध्यक्ष राजेश राय ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/tgFHUMX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply