झांसी से सटे मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक सिपाही मोहनलाल ने पत्नी के बर्थ-डे पर सुसाइड कर लिया। वह थाने से घर के लिए रवाना हुआ था। पत्नी को फोन कर कहा- होटल में पार्टी करेंगे। मगर वह घर नहीं पहुंचा। सिपाही ने ही थाने में फोन लगाकर बताया कि जहर खा लिया। पुलिस उसे अस्पताल ले गई। जहां से उसको झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। यहां पर इलाज के दौरान सिपाही की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ कोतवाली क्षेत्र का है। अब पूरा मामला विस्तार से पढ़िए नए साल पर मंदिर में लगी थी ड्यूटी मोहनलाल (42) टीकमगढ़ के दिगौड़ा थाना क्षेत्र के बेदऊ गांव का रहने वाला था। वह मध्य प्रदेश पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात था। फिलहाल वह टीकमगढ़ कोतलवाली थाना में तैनात था। मृतक के भाई सौरभ ने बताया- मेरे बड़े भाई मोहनलाल परिवार के साथ टीकमगढ़ में ही रहते थे। उनकी नए साल पर बगाज माता मंदिर में ड्यूटी लगी थी। वहां से शाम को थाने गए। भाभी भगवती का गुरुवार को बर्थ-डे था। थाने से घर के लिए निकलने के बाद भाई ने भाभी को कॉल लगाया और बोले कि रात को होटल में पार्टी करने चलेंगे। मगर भाई घर पर नहीं आए। थाने में कॉल लगाकर जहर खाने की सूचना दी
पुलिस के अनुसार, मोहनलाल के परिजन घर पर इंतजार कर रहे थे, मगर वे घर नहीं पहुंचे। उन्होंने थाने में फोन लगाकर बताया कि मैंने जहर खा लिया और अभी चकरा गांव के पास हूं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मोहनलाल को जिला अस्पताल ले गई। हालत नाजुक होने पर उनको झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। भाई सौरभ का कहना है कि भाई ने जहर क्यों खाया, इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं है। टीकमगढ़ पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। 3 बेटियां और एक बेटा पढ़ते हैं
सिपाही मोहनलाल की मौत के बाद घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है। मोहनलाल की 3 बेटियां और एक बेटा है। बड़ी बेटी 18 साल की निशा, 14 साल की अंजलि, 12 साल की गुडिया और 10 साल का बेटा आयुष पढ़ते हैं। पति की मौत के बाद पत्नी भगवती का रो रोकर बुरा हाल है। मेडिकल चौकी इंचार्ज मोहित राणा ने बताया कि पंचनामा भरकर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। मामला मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ का है, इसलिए आगे की जांच टीकमगढ़ पुलिस करेगी। —————— ये खबर भी पढ़ें… ‘शादाब जकाती संग रहती है पत्नी, मुझे जान का खतरा’:मेरठ में थाने पहुंचा पति, इंस्पेक्टर के सामने फूट-फूटकर रोया यूपी में मेरठ के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शादाब जकाती एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार शादाब साथ काम करने वाली महिला कलाकार इरम की वजह से मुश्किलों में हैं। इरम के पति खुर्शीद उर्फ सोनू ने शादाब जकाती पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/PfkeImr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply