झांसी में पति से झगड़ा होने के बाद महिला ने सुसाइड कर लिया। वह पति से खर्चा के लिए पैसे मांग रही थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। पति गुस्सा होकर घर से चला गया। तभी महिला ने टॉयलेट क्लीनर पी लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गई। आनन फानन में परिजन मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां पर इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के लाड़ महाकालेश्वर स्कूल के पास का है। पति ई-रिक्शा चलाता है मृतका का नाम विनीता साहू (33) पत्नी नरेंद्र उर्फ छप्पन साहू था। वह कोतवाली थाना क्षेत्र के लाड़ महाकालेश्वर स्कूल के पास रहती थी। उसकी शादी 17 साल पहले हुई थी। उनकी 16 साल की बेटी इच्छा और 14 साल का बेटा देव है। मृतका के ससुर बृजकिशोर ने बताया- बेटा नरेंद्र ई-रिक्शा चलाता है। जबकि, बहू घर में किराना की दुकान खोले हुए थी। रविवार रात को बहू खर्चा के लिए बेटे से पैसे मांग रही थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। गुस्सा में बेटा घर से चला गया। इसके बाद बहू ने दुकान से टायलेट क्लीनर उठाकर पी लिया। पोती ने बोतल छुड़ाई, मगर तब तक वो टॉयलेट क्लीनर गटक चुकी थी। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। तुरंत उसे मेडिकल कॉलेज लेकर आए। जहां पर बहू की मौत हो गई।
https://ift.tt/iBvJ7Oe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply