झांसी में शादी के महज 4 साल बाद एक महिला ने सुसाइड कर लिया। पहले पति और अपने छोटे भाई को खाना खिलाकर दुकान पर भेजा। इसके बाद कमरे में जाकर फांसी लगा ली। परिजन फंदे से उतारकर मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका का पति पहले से ही शादीशुदा था। पहली पत्नी के बच्चा नहीं होने पर उसने दूसरी शादी की थी। इसके बारे में मायके वालों को भी जानकारी थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला बड़ागांव थाना क्षेत्र के पारीछा गांव का है। शादी से दुखी हो गई थी गुरसराय के सेरिया गांव निवासी रामकुमारी ने बताया- मेरी भतीजी माधुरी (20) की शादी 4 साली पहले बड़ागांव थाना क्षेत्र के बराठा गांव निवासी बालकराम अहिरवार से हुई थी। शादी के 8 दिन बाद मधुरी मायके आई तो उदास थी। बोली- पति पहले से ही शादीशुदा है। उनकी पहली पत्नी भी घर में रहती है। ऐसे जगह मेरी शादी क्यों की? माधुरी के पिता को पहले से ही इसके बारे में जानकारी थी। परिजनों ने समझाने पर माधुरी मान गई थी। उसकी दो साल की एक बेटी है। 13 साल का भाई आकाश भी माधुरी के पास रहता है। रविवार को फोन आया कि माधुरी ने फांसी लगा ली। तब हम लोग झांसी पहुंचे। परिजन फंदे से उतारकर अस्पताल लाए पति बालकराम ने बताया- मैं पत्नी माधुरी और साले आकाश के साथ पारीछा में रह रहा था। मैं पंक्चर की दुकान चलाता हूं। रविवार को पत्नी माधुरी ने मुझे और अपने भाई को खाना दिया। हम दोनों खाना खाकर दुकान पर चले गए। थोड़ी देर बाद घर से फोन आया कि माधुरी ने फांसी लगा ली। हम लोग घर पहुंचे और माधुरी को फंदे से उतारकर मेडिकल कॉलेज लाए। यहां पर डॉक्टरों ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया। माधुरी की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पति ने कहा- पत्नी माधुरी ने सुसाइड क्यों किया, ये किसी को पता नहीं है। उसका न तो किसी से झगड़ा हुआ, न कोई विवाद। फिर ऐसा कदम क्यों उठाया, किसी को पता नहीं है। पूरे मामले की जांच कर रहे हैं बड़ागांव थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि आज पंचनामा भरकर माधुरी के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। अभी तक सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सुसाइड के कारणों का पता लगाने के लिए छानबीन की जा रही है।
https://ift.tt/5YJtTqi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply