बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। घरेलू विवाद के बाद एक युवक ने मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पति की मौत की खबर सुनते ही पत्नी की तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाते समय उसने भी दम तोड़ दिया। यह घटना असनहरा गांव की है। गांव निवासी रामधीरज प्रधान के 26 वर्षीय बेटे शनिदेव का सोमवार दोपहर घर में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के बाद वह गुस्से में घर से निकल गया। दोपहर लगभग 3:30 बजे वह बभनान के आगे परसातिवारी रेलवे स्टेशन पहुंचा और एक मालगाड़ी के आगे कूद गया। मनकापुर जीआरपी ने शनिदेव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उप निरीक्षक आरपीएफ विश्वामित्र यादव ने बताया कि युवक के शव की शिनाख्त होने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इधर, जब शनिदेव की पत्नी अंजलि को पति की मौत की सूचना मिली, तो उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसकी हालत गंभीर देखते हुए परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाने लगे। हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही अंजली ने रास्ते में दम तोड़ दिया। इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।
https://ift.tt/SOo5aPv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply