बलरामपुर के सादुल्लाहनगर थाना क्षेत्र के नेवादा गांव में Friday को एक मार्मिक घटना सामने आई। यहां एक बुजुर्ग दंपती ने लगभग एक घंटे के अंतराल पर दुनिया को अलविदा कह दिया। 65 वर्षीय अब्दुल्लाह के निधन के करीब एक घंटे बाद उनकी 60 वर्षीय पत्नी रुखसाना ने भी अंतिम सांस ली। सुबह लगभग आठ बजे अब्दुल्लाह का निधन हुआ। पति के पार्थिव शरीर के पास बैठीं रुखसाना इस सदमे को बर्दाश्त न कर सकीं और सुबह करीब नौ बजे उन्होंने भी प्राण त्याग दिए। गांव में दोनों के निधन की सूचना फैलते ही शोक की लहर दौड़ गई। दंपती की अर्थी एक साथ उठाई गई, जिसे देखकर ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं। लोगों ने कहा कि दोनों एक-दूसरे से अत्यधिक जुड़े हुए थे, और उनकी यह विदाई प्रेम और आत्मीयता की अनोखी मिसाल है। मृतकों के तीन पुत्र—हबीबुल्लाह, कुतुबुल्लाह, इरफान और दो पुत्रियां—रिजवाना व मुतशीरुन्निशा हैं। परिजन इस अचानक हुए दुखद घटनाक्रम से व्यथित हैं। देर रात तक गांव के लोग और रिश्तेदार परिजनों को ढांढ़स बंधाने पहुंचते रहे।
https://ift.tt/CGn5SzN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply