DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पति के जाने पर इंजीनियर को घर बुलाती थी सोनल:8 CCTV फुटेज आए सामने, 11 जुलाई को हुई थी आखिरी मुलाकात

गोंडा जिले में इंजीनियर अभिषेक श्रीवास्तव द्वारा प्रधान की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर आत्महत्या किए जाने के मामले में लगातार एक के बाद एक नए खुलासे सामने आ रहे हैं। दैनिक भास्कर के हाथ अभिषेक श्रीवास्तव के घर में लगे सीसीटीवी कैमरों के 7 अप्रैल, 11 अप्रैल, 24 अप्रैल, 26 अप्रैल और 11 जुलाई के कुल 8 वीडियो लगे हैं, जिनकी अवधि करीब 17 मिनट है। इन वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सोनल सिंह खुद अपने पति के घर से जाने के बाद दरवाजा खोलती है, इधर-उधर देखती है और फिर फोन कर अभिषेक को बुलाती है। इसके बाद अभिषेक धीरे-धीरे सोनल के घर में प्रवेश करता है और सोनल खुद दरवाजा बंद कर लेती है। कुछ घंटे बाद अभिषेक घर से निकलकर अपने मकान की ओर जाता दिखाई देता है। इन वीडियो के सामने आने के बाद 28 सितंबर को सोनल द्वारा लगाए गए उस आरोप पर सवाल खड़े हो गए हैं, जिसमें उसने कहा था कि अभिषेक जबरदस्ती घर में घुसकर फोटो खींचकर उसे ब्लैकमेल करता था। सीसीटीवी फुटेज में सारी गतिविधियां कैद हैं, जिनमें सोनल खुद दरवाजा खोलती और बंद करती नजर आ रही है। पेन ड्राइव से मिले अश्लील वीडियो कॉल के स्क्रीनशॉट अभिषेक के सुसाइड के बाद जब परिजनों ने उसके कमरे की अलमारी की तलाशी ली तो एक पेन ड्राइव मिली। पेन ड्राइव में अभिषेक और सोनल के बीच व्हाट्सएप वीडियो कॉल पर हुई अश्लील बातचीत के स्क्रीनशॉट मिले हैं। इन तस्वीरों में सोनल हंसी-खुशी अभिषेक से बातचीत करती नजर आ रही है। आरोप है कि वह अभिषेक के कहने पर अपने प्राइवेट पार्ट्स और शरीर के अन्य हिस्से दिखाती हुई भी दिखाई दे रही है। आशंका है कि ये स्क्रीनशॉट खुद अभिषेक ने सबूत के तौर पर अपने मोबाइल में सेव कर रखे थे। इन तस्वीरों को देखने के बाद यह भी स्पष्ट होता है कि दोनों के बीच संबंध आपसी सहमति से थे और दोनों एक-दूसरे के काफी करीब थे। परेशान होकर अभिषेक ने की आत्महत्या परिजनों का आरोप है कि इन्हीं फोटो और वीडियो के सहारे सोनल लगातार अभिषेक को ब्लैकमेल कर रही थी, जिससे मानसिक रूप से परेशान होकर अभिषेक ने आत्महत्या कर ली। सोनल द्वारा अभिषेक पर जबरदस्ती ब्लैकमेलिंग का लगाया गया आरोप इन सबूतों के आधार पर पूरी तरह निराधार बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अश्लील तस्वीरें किसी बाहरी जगह की नहीं, बल्कि सोनल के कमरे की ही हैं, जहां वीडियो कॉल के दौरान यह बातचीत हुई थी। सिलसिले वार आपको बताते हैं 10 वीडियो में क्या है, जो मरने से पहले अभिषेक सबूत के रूप में देना चाह रहा था… पहला वीडियो (7 अप्रैल): सुबह 9:51 बजे सोनल अपने घर का दरवाजा खोलकर बाहर देखती है और दरवाजे पर खड़े अभिषेक को बुलाती है। 9:53 बजे अभिषेक अपने घर से निकलकर 9:53:31 पर सोनल के घर में प्रवेश करता है। 9:54 बजे सोनल दरवाजा बंद कर कमरे में चली जाती है। दूसरा वीडियो (7 अप्रैल): 11:39 बजे सोनल पहले अंदर से आकर दरवाजा खोलती है, इसके बाद अभिषेक खुले दरवाजे से बाहर निकलकर अपने घर जाता है। तीसरा वीडियो (11 अप्रैल): 11:03 बजे सोनल दरवाजा खोलती है, इधर-उधर देखती है। 11:04 बजे अभिषेक मोबाइल चलाते हुए घर में प्रवेश करता है। 11:05 बजे सोनल दरवाजा बंद कर लेती है। चौथा वीडियो (11 अप्रैल): 12:58 बजे अभिषेक सोनल का दरवाजा खोलकर बाहर आता है और मोबाइल पर बात करते हुए एक मिनट तक खड़ा रहता है, फिर अपने घर चला जाता है। पांचवां वीडियो (24 अप्रैल): 12:12 बजे सोनल दरवाजा खोलती है। 12:13 बजे अभिषेक हाफ लोअर और टी-शर्ट में उसके घर में जाता है। इसके बाद सोनल बाहर झांककर दरवाजा बंद कर लेती है। छठा वीडियो (26 अप्रैल): सुबह 9:22 बजे अभिषेक अपने दरवाजे पर आता है और 9:24 बजे सोनल के खुले दरवाजे से घर में प्रवेश करता है। सातवां और आठवां वीडियो (11 जुलाई) 12:29 बजे सोनल का पति अजीत दरवाजा खोलकर पैदल बाहर जाता है। 1:49 बजे अभिषेक सोनल के घर में प्रवेश करता है। 1:54 बजे सोनल बाहर देखकर दरवाजा बंद करती है। 1:56 बजे अभिषेक बाहर निकलकर अपने घर चला जाता है। 11 जुलाई को हुई थी आखिरी मुलाकात 11 जुलाई को दोनों के बीच आखिरी बार करीब 7 मिनट की मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों का मिलना बंद हो गया। इसका जिक्र अभिषेक ने अपने सुसाइड नोट के चौथे पन्ने पर भी किया है। इसी दिन शाम को अभिषेक और सोनल के पति अजीत के बीच कूड़ा फेंकने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद दोनों परिवारों का आना-जाना बंद हो गया। चचेरे भाई बोला- जबरदस्ती का कोई सवाल ही नहीं अभिषेक श्रीवास्तव के चचेरे भाई उद्भव श्रीवास्तव ने सीसीटीवी फुटेज की पुष्टि करते हुए कहा कि सोनल ने 28 सितंबर को मुकदमा दर्ज कराते समय दावा किया था कि अभिषेक जबरदस्ती घर में घुसकर ब्लैकमेल करता था। उद्भव ने कहा कि सीसीटीवी वीडियो साफ दिखा रहे हैं कि सोनल खुद गेट खोलती है और अभिषेक के अंदर जाने के बाद खुद ही दरवाजा बंद करती है। इसमें जबरदस्ती का कोई सवाल ही नहीं उठता। अभिषेक ने ऐसे कई वीडियो अपने लैपटॉप में सुरक्षित रखे थे। उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि 28 दिसंबर को पुलिस ने किस आधार पर अभिषेक के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और वसूली का मुकदमा दर्ज किया। कौन सा वीडियो और कौन सा सबूत देखकर पुलिस ने यह केस बनाया, इसका जवाब पुलिस को देना चाहिए।


https://ift.tt/HnlcEbD

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *