DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पति की मौत के 2 महीने बाद पत्नी का सुसाइड:लिखा- वर्ल्ड का बेस्ट पार्टनर ढूंढ़ा, मगर मेरी किस्मत बुरी थी, झांसी में 7 माह पहले शादी हुई थी

झांसी में पति की मौत के दो महीने बाद पत्नी ने सुसाइड कर लिया। दोनों की 7 महीने पहले ही शादी हुई थी। पति की हार्ट अटैक से मौत होने का गम पत्नी ललिता उर्फ राधिका (23) बर्दाश्त नहीं कर पाई। शुक्रवार सुबह नहाने के लिए अपने कमरे में गई और साड़ी से पंखे पर फंदा बनाकर झूल गई। परिजन फंदा काटकर मेडिकल कॉलेज लाए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। राधिका के चचिया ससुर देवेंद्र यादव ने बताया- मरने से पहले बहू ने एक पेज का नोट लिखा। बहू पति की मौत का गम बर्दाश्त नहीं कर पाई। इसलिए उसने जान दे दी। पूरा मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हंसारी का है। राधिका ने मरने से पहले लिखा- हर दिन विश्वास दिलाना पड़ता है कि वो मेरे पास नहीं है सबको मेरा प्रणाम, चरणस्पर्श मैंने बहुत कोशिश की खुद को Strong बनाने की पर मैं नहीं कर पा रही थी हर दिन खुद को विश्वास दिलाना पडता है कि वो नहीं है मेरे पास और न ही आयेंगे लौटकर। मेरे पास कोई Option नहीं कि मैं खुद को जीने के लिए Motivate करूँ। भईया आप लोगों ने wald का Best Partner ढूंढा था मेरे लिए पर मेरी ही किश्मत इतनी बुरी थी कि मेरी सारी खुशिया छीन ले गई दोनों दीदी से Request है कि रक्षाबंधन के दिन मेरे भाईयों को राखी जरूर बाँध दिया करना। सबको Sorry.


https://ift.tt/eqxPhS2

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *